Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया बिना किसी बदलाव के 82.25 के स्तर पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 3 पैसे मजबूत होकर 82.25 पर खुला था। जबकि शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.25 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 11.17 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 82.26 के स्तर पर नजर आ रहा था। डॉलर का डे हाई 82.30 पर है जबकि डे लो 82.20 पर है।
इस बीच डॉलर इंडेक्स में भी 0.12 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है और डॉलर इंडेक्स 101.83 के स्तर पर नजर आ रहा था। हालांकि डॉलर इंडेक्स का डे हाई 101.85 पर है जबकि डे लो 101.58 पर है। वहीं शुक्रवार को डॉलर इंडेक्स 101.70 पर था।
बीते हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को कैश मार्केट में बिकवाली की है। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशक ने शेयर खरीदे हैं। शुक्रवार को कैश मार्केट में FIIs ने 1,023.91 करोड़ रुपए के बेचे हैं। जबकि, DIIs ने इस दिन कैश मार्केट में 1,634.37 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।
दूसरी एशियाई करेंसी पर नजर डालें तो डॉलर के मुकाबले दूसरी एशियाई करेंसी में तेजी देखने को मिल रही है। साउथ कोरिया करेंसी 0.23 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। जबकि फिलीपींस पेसो में 0.21 फीसदी, मलेशिया रिग्गिंत में 0.19 फीसदी. चाइना करेंसी 0.11 फीसदी और इंडोनेशिया रुपिया 0.06 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। वहीं दूसरी तरफ जापान येन में 0.36 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।