Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया आज 17 पैसे मजबूत होकर 82.94 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 5 पैसे मजबूत होकर 83.06 पर खुला । वहीं कल डॉलर के मुकाबले रुपया कल 83.11 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 10.42 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे मजबूत होकर 83.06 के स्तर पर कारोबार कर रहा। डॉलर का डे हाई 83.09 पर है जबकि डे लो 83.05 पर है।
डॉलर इंडेक्स तो 103 के ऊपर बना ही हुआ है लेकिन अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में भी तेजी जारी है। 10 सालों की बॉन्ड यीलड 4.35% तक पहुंच गई है जो नवंबर 2007 के बाद का सबसे ऊपरी स्तर है। 30 सालों की यील्ड 4.45% तक पहुंच गई है। वहीं 2 सालों की बॉन्ड यील्ड 5% के पार है। फिलहाल डॉलर का डे हाई 103.37 पर है जबकि डे लो 103.15 पर है। कल डॉलर 103.30 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि आज डॉलर इंडेक्स 103.43 पर खुला था।
बता दें कि वहीं अगले हफ्ते जैक्सन होल में जेरोम पॉवेल भाषण देंगे जिस पर बाजार टकटकी लगाए बैठा है। बाजार ये मान रहा है कि जैक्सन होल से ही सितंबर में होने वाले फेड के बैठक की संकेत मिलेंगे।
अमेरिका में क्रूड ऑयल और गैसोलिन की इन्वेंटरी आंकड़े जारी होने से पहले आज यानी मंगलवार को कच्चे तेल के दाम में तेजी नजर आ रही है। हालांकि, चीन की अर्थव्यवस्था में सुस्ती की वजह से कीमतों में बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है। मंगलवार सुबह ब्रेंट क्रूड ऑयल 84.5 डॉलर प्रति डॉलर के पार रहा। जबकि, WTI क्रूड ऑयल 80 डॉलर प्रति बैरल के पार है।
डॉलर के मुकाबले दूसरी एशियाई करेंसी पर नजर डालें तो दूसरी करेंसी गिरावट देखने को मिल रहा है। साउथ कोरिया 0.48 फीसदी की बढ़त देखने को मिला। फ़िलीपीनी पेसो में 0.36 फीसदी, जापानी येन में 0.22 फीसदी की बढ़त दिखा रहा। जबकि थाई बात में 0.41 फीसदी, सिंगापुर डॉलर में 0.16 फीसदी और ताइवान डॉलर 0.14 फीसदी की तेजी दिखा रहा। जबकि चाइना करेंसी में 0.05 फीसदी की गिरावट देखने को मिला।