Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे कमजोर होकर 83.29 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपया आज कमजोर खुला था। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 2 पैसे कमजोर होकर 83.27 के स्तर पर खुला। वहीं मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 83.25 के स्तर पर बंद हुआ था। रुपया का डे हाई 83.28 स्तर पर है जबकि डे लो 83.25 स्तर पर है। वहीं डॉलर का डे हाई 106.78 पर है जबकि डे लो 106.65 पर है। फिलहाल डॉलर को 106.76 का स्तर पर नजर आ रहा है।
इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में मार्केट में सोने पर दबाव देखने को मिल रहा है। कॉमेक्स पर सोने का भाव का 2,000 डॉलर प्रति औंस के नीचे कायम है। लगातार तीसरे दिन भी कीमतों में गिरावट देखने को मिल रहा है। तीन दिन में 1% से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। अक्टूबर से अब तक 7% से ज्यादा भाव चढ़े है।
लगातार तीसरे दिन कच्चे तेल में गिरावट देखने को मिली है. ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 85 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया है । जबकि, WTI क्रूड ऑयल का भाव 81 डॉलर के नीचे फिसल चुका है। बाजार की नजर आज इजरायल-हमास जंग पर भी नजर होगी।
डॉलर के मुकाबले दूसरी एशियाई करेंसी में कमजोरी देखने को मिल रही है। साउथ कोरिया करेंसी में 0.5 पीसदी की गिरावट देकने को मिली। वहीं इंडोनेशिया रुपिया में 0.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। थाई बात, ताइवान डॉलर और मलेशिया रिग्गिंत में 0.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ जापानी येन में 0.34 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। जबकि चाइना करेंसी में 0.1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।