Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसे कमजोर होकर 82.26 के स्तर पर बंद हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 6 पैसे कमजोर होकर 82.31 के स्तर पर खुला था। फिलहाल 11.17 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 82.28 के स्तर पर नजर आ रहा था। रुपया का डे हाई 82.33 पर है जबकि डे लो 82.27 पर है। इस बीच जुलाई के मध्य में गिरावट के बाद से अब तक डॉलर में 2.3% की मजबूती देखने को मिली है। एक्सपर्ट्स का आगे चलकर डॉलर में कमजोरी के आसार नहीं नजर आ रहे हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय में डॉलर में कमजोरी की वजह से कंपनियों के मुनाफे पर असर भी देखने को मिला है। लेकिन अमेरिकी अर्थव्यवस्था में लचीला ग्रोथ, चीन और यूरोप के क्षेत्रों में स्थिति में सुधार की वजह से डॉलर में मौजूदा मजबूती बने रहने की उम्मीद है। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 102.01 के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि डे का हाई 102.06 पर है जबकि डे लो 101.85 पर है।
उधर सोमवार को बढ़त के साथ ही कच्चे तेल का भाव तीन महीने के नए ऊपरी स्तर पर पहुंच चुका है। जनवरी 2022 के बाद कच्चे तेल के दाम में पहली बार इतनी बड़ी तेजी दिख रही है। ग्लोबल सप्लाई में कमी और डिमांड बढ़ने की वजह से क्रूड ऑयल के भाव यह तेजी नजर आ रही है। ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स अब 85 डॉलर प्रति बैरल के पार जा चुकी है। जबकि, WTI क्रूड फ्यूचर्स 82 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। सप्लाई में गिरावट से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।
दूसरी एशियाई करेंसी पर नजर डालें तो डॉलर के मुकाबले दूसरी एशियाई करेंसी में गिरावट देखने को मिल रही है। साउथ कोरिया करेंसी 0.23 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। जबकि चाइना करेंसी 0.33 फीसदी, जापान येन में 0.27 फीसदी , ताइवान डॉलर मं 0.25 फीसदी, मलेशिया रिग्गिंत में 0.2 फीसदी और इंडोनेशिया रुपया में 0.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। हालांकि फिलीपींस पेसो में 0.33 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
इस बीच सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में बिकवाली की है। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने खरीदारी की है। सोमवार को FIIs ने कैश मार्केट में 701.17 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं, DIIs ने कल 2,488.07 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।