Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले 20 पैसे कमजोर होकर 83.15 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आज कमजोर खुला था । डॉलर के मुकाबले रुपया आज 4 पैसे कमजोर होकर 82.99 पर खुला । वहीं मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.95 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 10.45 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 0.13 पैसे कमजोर होकर 83.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा। डॉलर का डे हाई 83.12 पर है जबकि डे लो 82.99 पर है।
डॉलर इंडेक्स लगातार चौथे दिन 103 के पार बना हुआ है। बड़ी बात ये है कि अप्रैल 2022 से डॉलर इंडेक्स लगातार 100 के स्तर नीचे नहीं आया है। वहीं अगस्त में अब करीब 2% की तेजी देखने को मिल चुकी है। फिलहाल डॉलर का डे हाई 103.60 पर है जबकि डे लो 103.46 पर है। कल डॉलर 103.43 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि आज डॉलर इंडेक्स 102.85 पर खुला था।
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में क्रूड ऑयल के भाव में गिरावट देखने को मिली । चीन में सुस्ती के बीच ये लगातार चौथा दिन है, जब कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली । अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत ने दुनिया के 2 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में कच्चे तेल की डिमांड को झटका दिया है । गुरुवार सुबह ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.4% गिरकर 83 डॉलर प्रति बैरल के करीब नजर आया । जबकि, WTI क्रूड फ्यूचर्स 0.49% गिरकर 79 डॉललर प्रति बैरल के नीचे आया ।
कल देर रात FOMC के मिनट्स आए । जिसने कीमतों में दबाव बनाने का काम किया । मिनट्स में कहा गया कि फडे अब भी अमेरिका में महंगाई को लेकर चिंतित है ।वहीं जरूरत पड़ी तो दरें एक नहीं बल्की दो बार भी बढ़ाई जा सकती है ।
डॉलर के मुकाबले दूसरी एशियाई करेंसी पर नजर डालें तो दूसरी करेंसी गिरावट देखने को मिल रहा है। मलेशिया रिंग्गित 0.39 फीसदी और साउथ कोरिया करेंसी में 0.35 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं थाई बात , चाइना करेंसी और फ़िलीपीनी पेसो में 0.21 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ सिंगापुर डॉलर 0.13 फीसदी टूटा।