Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया आज 25 पैसे मजबूत होकर 82.69 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपया की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 6 पैसे कमजोर होकर 83 के स्तर पर खुला। वहीं कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.94 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 11.16 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे मजबूत होकर 82.93 के स्तर पर कारोबार कर रहा। डॉलर का डे हाई 83.01 पर है जबकि डे लो 82.90 पर है।
डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) लगातार दूसरे हफ्ते 103 के ऊपर बना हुआ है। फिलहाल डॉलर का डे हाई 103.60 पर है जबकि डे लो 103.47 पर है। कल डॉलर 103.56 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि आज डॉलर इंडेक्स 103.43 पर खुला था।
वहीं अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में तेजी अब भी जारी है। 10 सालों की बॉन्ड यील्ड 18 सालों की ऊंचाई पर कायम है। 10-साल का ट्रेजरी यील्ड मामूली गिरावट के बाद 4.33% पर रही। सोमवार को ये 4.35% पर रही थी। जबकि 2-साल का ट्रेजरी यील्ड करीब 5 बेसिस प्वॉइंट की बढ़त के साथ 5.05% पर रही है। बाजार नजर जैक्सन होल में अगले हफ्ते जेरोम पॉवेल की होने वाली भाषण पर है।
इस बीच कच्चे तेल के दाम में आज हल्की नरमी देखने को मिल रही है। ब्रेंट क्रूड ऑयल करीब आधा फीसदी की गिरावट के साथ 84 डॉलर प्रति बैरल के पार नजर आ रहा। जबकि, WTI क्रूड ऑयल 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे कारोबार करते नजर आ रहा है।
जैक्सन होल में अगले हफ्ते जेरोम पॉवेल की होने वाली भाषण से पहले एशियाई करेंसी में गिरावट देखने को मिल रहा है। थाई बात में 0.32 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। जबकि जापानी येन और चाइना करेंसी में 0.14 फीसदी और सिंगापुर डॉलर में 0.09 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ फ़िलीपीनी पेसो में 0.15 फीसदी, मलेशिया रिंग्गित और साउथ कोरिया में 0.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। इस बीच इंडोनेशिया करेंसी में 0.06 फीसदी की गिरावट दिख रही है।