Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे मजबूत होकर 82.72 के स्तर पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 14 पैसे कमजोर होकर खुला था। रुपया आज 82.72 के स्तर पर खुला था। वहीं बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.58 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 11 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 09 पैसे कमजोर होकर 82.68 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। रुपये का डे हाई 82.73 पर है जबकि डे लो 82.65 पर है।
इसी तरह डॉलर इंडेक्स 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 102.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं डॉलर इंडेक्स का डे हाई 102.82 पर है जबकि डे लो 102.52 पर रहा है। वहीं आज डॉलर 101.70 के स्तर पर खुला था। वहीं कल के कारोबार में डॉलर इंडेक्स 102.59 के स्तर पर बंद हुआ था।
फिच की रेटिंग डाउनग्रेड और डॉलर की मजबूती से क्रूड ऑयल के दाम में कल 2% की गिरावट देखने को मिली है। ब्रेंट क्रूड का भाव 83 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल चुका है। इसके अलावा क्रूड डिमांड को लेकर अनिश्चितता की वजह से भी भाव पर ये असर पड़ा है। बाजार को चीन में मांग बढ़ने की उम्मीद कम दिख रही है। WTI का भाव 80 डॉलर के नीचे फिसला है। डॉलर की मजबूती ने दबाव बनाया है।
बॉन्ड यील्ड में तेजी में भी बाजार पर दबाव बनाया है। इस बीच 10 सालों की यील्ड 4% के ऊपर बनी हुई है। नवंबर 2022 के बाद ऊपरी स्तरों पर 10 सालों की यील्ड पहुंचा है।
उधर विदेशी संस्थागत निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल कैश मार्केट में बिकवाली की है। FIIs ने कल कैश मार्केट में कुल 1,877.84 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं। जबकि, DIIs की ओर से बेहद मामूली बिकवाली दिखी है। DIIs ने कल 2.23 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं।