Credit Cards

यूक्रेन में रशियन मिलिट्री ऑपरेशन के बीच औंधे मुंह गिरा रूपया , डॉलर के मुकाबले 55 पैसे टूटकर 75.16 के स्तर पर पहुंचा

इस बीच 6 अहम करेंसी के मुकाबले डॉलर की मजबूती नापने वाला डॉलर इंडेक्स 0.59 फीसदी बढ़कर 96.75 पर पहुंच गया।

अपडेटेड Feb 24, 2022 पर 1:16 PM
Story continues below Advertisement
गुरुवार के शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 55 पैसे टूटकर 75.16 के स्तर पर जाता नजर आया।

गुरुवार के शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 55 पैसे टूटकर 75.16 के स्तर पर जाता नजर आया। रूसी प्रेसिडेंट Vladimir Putin के यूक्रेन में मिलिट्री ऑपरेशन के बाद रुपये में भारी गिरावट देखने को मिली है। फॉरेक्स मार्केट के एक्सपर्ट्स का कहना है कि घरेलू बाजार से विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी, घरेलू इक्विटी मार्केट की सुस्ती और कच्चे तेल की बढ़ी कीमतें कुछ ऐसी वजहें है जो निवेशकों के सेटिमेंट पर अपना असर डाल रही है।

इस बीच 6 अहम करेंसी के मुकाबले डॉलर की मजबूती नापने वाला डॉलर इंडेक्स 0.59 फीसदी बढ़कर 96.75 पर पहुंच गया। वहीं ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 4.67 फीसदी की उछाल के साथ 101.36 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़े - Oil & Gas स्टॉक पर दिखा रूस- यूक्रेन संकट का असर, IGL, RIL, Petronet की हुई जोरदार पिटाई


गौरतलब है कि रशियन प्रेसिंडेट ने यूक्रेन में मिलिट्री ऑपरेशन का एलान कर दिया और उन्होंने कहा कि इस खूनी संघर्ष की जिम्मेदारी यूक्रेन शासन पर बनती है। इसके साथ ही पुतिन ने दुनिया के तमाम दूसरे देशों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे इस मामले में दखल ना दें नहीं तो उनको बहुत ही बूरे नतीजे का सामान करना पड़ेगा।

इस बीच घरेलू बाजार में सेंसेक्स 1765.21 अंक यानी 3.08 फीसदी की गिरावट के साथ 55,466.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 544.40 अंक यानी 3.16 फीसदी की टूटकर 16,524.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बता दें कि बुधवार को एफआईआई ने भारतीय बाजार में नेट सेलर रहें। स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 3,417.16 करोड़ रुपये की बिकवाली की है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 24, 2022 1:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।