गुरुवार के शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 55 पैसे टूटकर 75.16 के स्तर पर जाता नजर आया। रूसी प्रेसिडेंट Vladimir Putin के यूक्रेन में मिलिट्री ऑपरेशन के बाद रुपये में भारी गिरावट देखने को मिली है। फॉरेक्स मार्केट के एक्सपर्ट्स का कहना है कि घरेलू बाजार से विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी, घरेलू इक्विटी मार्केट की सुस्ती और कच्चे तेल की बढ़ी कीमतें कुछ ऐसी वजहें है जो निवेशकों के सेटिमेंट पर अपना असर डाल रही है।
इस बीच 6 अहम करेंसी के मुकाबले डॉलर की मजबूती नापने वाला डॉलर इंडेक्स 0.59 फीसदी बढ़कर 96.75 पर पहुंच गया। वहीं ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 4.67 फीसदी की उछाल के साथ 101.36 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है।
गौरतलब है कि रशियन प्रेसिंडेट ने यूक्रेन में मिलिट्री ऑपरेशन का एलान कर दिया और उन्होंने कहा कि इस खूनी संघर्ष की जिम्मेदारी यूक्रेन शासन पर बनती है। इसके साथ ही पुतिन ने दुनिया के तमाम दूसरे देशों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे इस मामले में दखल ना दें नहीं तो उनको बहुत ही बूरे नतीजे का सामान करना पड़ेगा।
इस बीच घरेलू बाजार में सेंसेक्स 1765.21 अंक यानी 3.08 फीसदी की गिरावट के साथ 55,466.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 544.40 अंक यानी 3.16 फीसदी की टूटकर 16,524.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बता दें कि बुधवार को एफआईआई ने भारतीय बाजार में नेट सेलर रहें। स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 3,417.16 करोड़ रुपये की बिकवाली की है।