डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। लेकिन एक्सपोर्टर्स को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है। एक्सपोर्टर्स का कहना है कि बढ़ते इनपुट कॉस्ट और ग्लोबल अनिश्चिता के चलते अमेरिकी और यूरोपीय देशों से ऑर्डर्स में कमी आई है। ऐसे में निर्यात बढ़ाने का एक बड़ा मौका हाथ से निकल रहा है। डॉलर में मुकाबले रुपए में तेज गिरावट हुई है और रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर भी आया। एक्सपोर्टर्स को इसका फायदा होना चाहिए था क्योंकि दूसरे देशों के लिए भारत से निर्यात अब सस्ता होना चाहिए। लेकिन एक्सपोर्टर्स के इसका कोई फायदा नहीं मिला। रेडिमेड गारमेंट के बड़े निर्यातक कह रहे हैं कि अमेरिकी और यूरोपिय देशों के बायर्स टैरिफ वार और ग्लोबल अनिश्चितता के चलते आर्डर में कमी कर रहे हैं।