Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे कमजोर होकर 83.34 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 3 पैसे मजबूत होकर 83.29 के स्तर पर खुला। वहीं बुधवार को रुपया 83.32 के स्तर पर बंद हुआ था। ट्रेडर्स ने कहा कि अमेरिकी अवकाश के कारण अधिकांश बाजारों में कारोबार कम रहा।इस बीच अमेरिका में 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड बुधवार की सुबह गिरकर 4.369 फीसदी पर आ गई। ये 22 सितंबर के बाद का सबसे निचला स्तर है। बाद में इसमें कुछ रिकवरी हुई और ये 4.41 फीसदी पर आता दिखा। 16 वर्षों में पहली बार अक्टूबर में 5 फीसदी का आंकड़ा पार करने के बाद टेन ईयर ट्रेजरी यील्ड में इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली।
बेरोजगारी दर, ड्यूरेबल गुड्स और कंज्यूमर सेंटिमेंट संकेत दे रहे हैं। मंदी की आशंका नहीं है। 18 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में 24,000 गिरकर 209,000 पर पहुंचा है। 225,000 अनुमान के मुकाबले 209,000 पर पहुंचा।
ब्रेंट क्रूड इंट्राडे में 5% फिसला है। OPEC+ देशों की बैठक आगे बढ़ने से भाव गिरे है। 26 नवंबर के बदले अब 30 नवंबर को बैठक होगी।
एशियाई करेंसी में बढ़त के साथ कामकाज हो रहा है। चीन रॅन्मिन्बी में 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं जापान येन में 0.21 फीसदी में बढ़त देखने को मिली। वहीं साउथ कोरिया में 0.09 फीसदी, सिंगापुर डॉलर 0.8 फीसदी की बढ़त दिखा रहा। वहीं दूसरी तरफ मलेशिया रिग्गिंत 0.29 फीसदी, इंडोनेशिया रुपिया 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।