Rupee Vs Dollar: 2 सालों के बाद आज एक दिन में रुपये ने लगाई बड़ी छलांग, 79 पैसे मजबूत हुआ बंद

Rupee Vs Dollar: 23 मई को डॉलर के मुकाबले रुपये में शानदार बढ़त देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 79 पैसे बढ़कर 85.21 के स्तर पर बंद हुआ, जो 2 सालों में एक दिन में आई सबसे बड़ी तेजी रही है

अपडेटेड May 23, 2025 पर 4:47 PM
Story continues below Advertisement
डॉलर के मुकाबले रुपया आज शुरुआती कारोबार में 15 पैसे कमजोर होकर 86.10 के स्तर पर खुला था।

Rupee Vs Dollar:  23 मई को डॉलर के मुकाबले रुपये में शानदार बढ़त देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 79 पैसे बढ़कर 85.21 के स्तर पर बंद हुआ, जो 2 सालों में एक दिन में आई सबसे बड़ी तेजी रही है। ब्लूमबर्ग के डेटा के अनुसार, रुपये में ऐसी बढ़त 11 नवंबर 2022 को देखने को मिली थी जब रुपया एक ही दिन में रुपये में 99 पैसे की तेजी आई थी।

बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपया आज शुरुआती कारोबार में 15 पैसे कमजोर होकर 86.10 के स्तर पर खुला था। वहीं गुरुवार को इसकी क्लोजिंग 36 पैसे कमजोर होकर 85.95 के स्तर पर हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि रुपये ने 11 नवंबर 2022 के बाद से अपनी सबसे महत्वपूर्ण एकल-दिवसीय बढ़त का अनुभव किया। यह ऊपर की ओर गति मुख्य रूप से कमजोर अमेरिकी डॉलर और घरेलू इक्विटी बाजार में मजबूत प्रदर्शन के कारण हुई।


उन्होंने कहा, ' इसके अलावा, कॉरपोरेट बॉन्ड में विदेशी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्रीय बैंक के प्रयासों से अल्पकालिक तरलता प्रदान करने से रुपये की मजबूती को और बल मिला।

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा कि रुपया आज भी अस्थिर रहा और यह 86.06 के निम्नतम स्तर से बढ़कर 85.10 पर पहुंच गया। आरबीआई द्वारा डॉलर की बिकवाली, पहले 85.80 और फिर 85.50 पर लॉन्ग कटिंग और अंत में छोटे आईपीओ प्रवाह (होटल लीला और एजिस) के कारण रुपया 2 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया।

CR Forex Advisors के एमडी अमित पाबारी ने कहा, "डॉलर सूचकांक में थकान के संकेत दिख रहे हैं, क्योंकि बढ़ती अमेरिकी राजकोषीय चिंताओं ने धारणा को प्रभावित किया है, जो संभवतः 99.00 के स्तर की ओर गिर सकता है, और संभवतः 98.50 तक जा सकता है, जो एशियाई मुद्राओं को राहत प्रदान कर सकता है और भारतीय रुपए को निकट अवधि में समर्थन प्रदान कर सकता है।"

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 23, 2025 4:47 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।