Credit Cards

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत, 5 पैसे बढ़कर 83.33 पर हुआ बंद

एशियाई करेंसी में गिरावट देखने को मिल रही है। मलेशिया रिग्गिंत में 0.24 फीसदी टूटा है जबकि चाइना करेंसी में 0.16 फीसदी, साउथ कोरिया करेंसी में 0.11 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। जापान येन में 0.1 फीसदी की गिरावट रही।

अपडेटेड Dec 06, 2023 पर 5:19 PM
Story continues below Advertisement
डॉलर के मुकाबले एशियाई करेंसी में गिरावट देखने को मिल रही है। मलेशिया रिग्गिंत में 0.24 फीसदी टूटा है

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया आज 5 पैसे मजबूत होकर 83.33 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि  स्थानीय इक्विटी बाजारों में बढ़त को देखते हुए भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 दिसंबर को मामूली बढ़त के साथ खुला।सुबह 9.10 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 83.36 पर कारोबार कर रहा था जो कि 83.39 के पिछले क्लोजिंग स्तर से 0.02 फीसदी अधिक है। फिलहाल 11.08 बजे के आसपास रुपया 83.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। रुपये का डे हाई 83.37 पर जबकि डे लो 83.33 पर है।

इस बीच सकारात्मक जीडीपी आंकड़ों और तीन प्रमुख राज्यों में भाजपा की जीत के कारण भारतीय इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स नए रिकॉर्ड स्तर पर नजर आया। चूंकि बाजार 8 दिसंबर को भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति और यूएस नॉन फर्म पेरोल डेटा का इंतजार कर रहा है, इसलिए रुपया बाजार डॉलर की कमी से जूझ रहा है।

दूसरी तरफ डॉलर के मुकाबले एशियाई करेंसी में गिरावट देखने को मिल रही है। मलेशिया रिग्गिंत में 0.24 फीसदी टूटा है जबकि चाइना करेंसी में 0.16 फीसदी, साउथ कोरिया करेंसी में 0.11 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। जापान येन में 0.1 फीसदी की गिरावट रही। दूसरी तरफ थाई बात में 0.15 फीसदी और सिंगापुर डॉलर में 0.05 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है ।


अक्टूबर में US में जॉब ओपनिंग 6.17 लाख घटी है। अक्टूबर में जॉब ओपनिंग 87.33 लाख रही। मार्च 2021 के बाद सबसे निचले स्तरों पर आंकड़े रहे। बाजार को जॉब ओपनिंग 93 लाख रहने अनुमान का था। 6 महीनों के निचले स्तरों पर 10 सालों की US यील्ड पहुंची।

क्रूड की नरमी भी भारतीय बाजारों में जोश भरेगी । डिमांड की चिंता से क्रूड 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा है और ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 77 डॉलर के करीब नजर आ रहा है। अमेरिकी डॉलर में मजबूती और डिमांड की चिंता के बीच भाव में कमी देखने को मिली है. OPEC+ की ओर से उत्पादन कटौती के एलान के बाद लगातार चार दिनों से कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। WTI क्रूड का भाव 72 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। जबकि, ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 77 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है।

इस बीच डॉलर इंडेक्स 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 103.921 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि कल के कारोबार में डॉलर इंडेक्स 104.05 पर बंद हुआ।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।