Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया आज 5 पैसे मजबूत होकर 83.33 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि स्थानीय इक्विटी बाजारों में बढ़त को देखते हुए भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 दिसंबर को मामूली बढ़त के साथ खुला।सुबह 9.10 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 83.36 पर कारोबार कर रहा था जो कि 83.39 के पिछले क्लोजिंग स्तर से 0.02 फीसदी अधिक है। फिलहाल 11.08 बजे के आसपास रुपया 83.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। रुपये का डे हाई 83.37 पर जबकि डे लो 83.33 पर है।