Get App

Mustafizur Rahman: 'और क्या कर सकते हैं...' आईपीएल से निकाले जाने पर मुस्तफिजुर रहमान का छलका दर्द

Mustafizur Rahman: केकेआर ने दिसंबर 2025 में इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के मिनी ऑक्शन में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। BCCI के निर्देश के बाद केकेआर ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से पहले टीम से बाहर कर दिया है। वहीं अब इस पर मुस्तफिजुर ने अपना रिएक्शन दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 03, 2026 पर 10:30 PM
Mustafizur Rahman: 'और क्या कर सकते हैं...' आईपीएल से निकाले जाने पर मुस्तफिजुर रहमान का छलका दर्द
मुस्तफिज़ुर रहमान ने केकेआर से रिलीज किए जाने पर अपना रिएक्शन दिया है

Mustafizur Rahman: कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 से पहले टीम से बाहर कर दिया है। ये फैसला BCCI के निर्देश के बाद लिया गया, क्योंकि हाल ही में मुस्तफिजुर को आईपीएल के 19वें सीजन में खेलने को लेकर विवाद चल रहा था। बोर्ड की सलाह के बाद फ्रैंचाइजी ने उन्हें रिलीज किया है। बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्तफिज़ुर रहमान ने केकेआर से रिलीज किए जाने पर अपना रिएक्शन दिया है।

मुस्तफिज़ुर का ने दिया रिएक्शन

BDCricTime से बातचीत में मुस्तफिजुर रहमान ने कहा कि, "अगर आपको ड्रॉप कर दिया जाता है तो आप और क्या कर सकते हैं?" मुस्तफिज़ुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिसंबर 2025 में इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के मिनी ऑक्शन में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। शुरुआत में यह सौदा उनके क्रिकेट प्रदर्शन को लेकर चर्चा में रहा, लेकिन बाद में मैदान से बाहर के मुद्दों की वजह से विवादों में आ गया। बांग्लादेश में हुई हिंसक घटनाओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर उठी चिंताओं के बीच कुछ राजनीतिक और धार्मिक संगठनों ने इस चयन का विरोध किया, जिससे मामला और ज्यादा बढ़ गया। मामले को ज्यादा बढ़ता देख बीसीसीआई ने केकेआर से रहमान को रिलीज करने को कहा।

केकेआर ने किया रिलीज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें