Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 6 पैसे कमजोर होकर 83.40 पर बंद हुआ। हालांकि 30 नवंबर को दूसरी तिमाही के GDP के आंकड़े और एग्जिट पोल से पहले अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 83.30 के स्तर पर खुला। वहीं कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.33 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 11.20 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 83.34 के स्तर पर नजर आ रहा है। रुपये का डे हाई 83.36 पर है जबकि डे लो 83.28 पर है।
बता दें कि बुधवार को अमेरिका के तीसरी तिमाही के GDP आंकड़े जारी हुए हैं। जुलाई - सितंबर महीने के दौरान अमेरिका की GDP 5.2% रही, जो कि 5% के अनुमान के मुकाबले बेहतर है। बता दें कि बाजार को Q3 GDP 4.9% रहने का अनुमान था।
OPEC+ बैठक पर निवेशकों की नजर टिकी है। इस वजह से कच्चे तेल के दाम में करीब 1% की तेजी दिखी है। हालांकि, BlackSea में तूफान आने की वजह से सप्लाई बाधित होने और अमेरिका में इनवेन्टरीज घटने की वजह से कच्चे तेल में तेजी को सपोर्ट मिला। WTI क्रूड ऑयल का भाव अब 78 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड भाव 83 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच चुका है। इसके पहले सप्लाई में कटौती की आशंका की वजह से मंगलवार को कच्चे तेल में 2% की तेजी दिखी थी।
अमेरिकी केंद्रीय बैंक की ओर से अगले साल की पहली छमाही में दरों में कटौती की उम्मीद है । इस वजह से सोने का भाव 7-महीने के ऊपरी स्तर के करीब बंद हुआ है। कॉमेक्स पर स्पॉट गोल्ड 2,044 डॉलर और गोल्ड फ्यूचर्स 2045 डॉलर प्रति बैरल के करीब रहा। घरेलू बाजार में भी MCX पर सोना रिकॉर्ड स्तर के करीब है।
एशियाई करेंसी में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। चाइना ऑफशोर 0.21 फीसदी, जापान येन 0.12 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं सिंगापुर डॉलर में 0.1 फीसदी, साउथ कोरिया करेंसी में 0.04 फीसदी चढ़ा। वहीं इंडोनेशिया रुपिया 0.61 फीसदी, ताइवान डॉलर में 0.19 फीसदी, थाई बात में 0.16 फीसदी, फिलीपींस पेसो में 0.13 फीसदी की गिरावट देखने को मिला।