Credit Cards

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल सपाट, 83.33 पर हुआ बंद

Rupee Vs Dollar: एशियाई करेंसी में बढ़त देखने को मिल रही है। मलेशिया रिग्गिंत में 0.58 फीसदी, ताइवान डॉलर में 0.55 फीसदी, इंडोनेशिया रुपिया में 0.4 फीसदी, साउथ कोरिया करेंसी में 0.36 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं जापान येन में 0.29 फीसदी, फिलीपींस पेसो में 0.19 फीसदी, रॅन्मिन्बी 0.16 फीसदी और सिंगापुर डॉलर में 0.09 फीसदी की बढ़त दिखा रहा

अपडेटेड Nov 29, 2023 पर 5:29 PM
Story continues below Advertisement
इस बीच अमेरिका की 10ईयर बॉन्ड यील्ड गिरकर 4.28 फीसदी पर आ गई है। जो इसके हालिया हाई से 5.02 फीसदी से लगभग 75 अंक नीचे है।

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपये की आज सपाट क्लोजिंग हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 83.33 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि ज्यादातर एशियाई करेंसी में बढ़ोतरी को देखते हुए 29 नवंबर को डॉलर के मुकाबले रुपया भी मजबूती के साथ खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 3 पैसे मजबूत होकर 83.30 के स्तर पर खुला। मंगलवार को रुपया 83.33 के स्तर पर बंद हुआ था। फेडरल रिजर्व गवर्नर क्रिस्टोफर वॉलर ने कहा है कि मौजूदा मोनेटरी पॉलिसी महंगाई पर लगाम लगाने के लिए पर्याप्त है। उठाए कदमों का सही असर दिख रहा है। मौजूदा पॉलिसी से ही महंगाई काबू में आ सकती है। महंगाई घटने पर दरें भी घट सकती हैं। इससे बाजार की उम्मीदें बढ़ गईं कि अमेरिकी दरें शायद अपने चरम पर पहुंच गई हैं। बता दें कि फेड रेट में कटौती की उम्मीद से डॉलर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिला।

इस बीच अमेरिका की 10ईयर बॉन्ड यील्ड गिरकर 4.28 फीसदी पर आ गई है। जो इसके हालिया हाई से 5.02 फीसदी से लगभग 75 अंक नीचे है।

उधर दूसरी तरफ OPEC देशों की ओर से उत्पादन में कटौती की आशंका के बीच कच्चे तेल के दाम में कल तेजी देखने को मिली। WTI क्रूड ऑयल का भाव 75 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच चुका है। वहीं 2% से ज्यादा तेजी के साथ ही ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 81 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच चुका है।


एशियाई करेंसी में बढ़त देखने को मिल रही है। मलेशिया रिग्गिंत में 0.58 फीसदी, ताइवान डॉलर में 0.55 फीसदी, इंडोनेशिया रुपिया में 0.4 फीसदी, साउथ कोरिया करेंसी में 0.36 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं जापान येन में 0.29 फीसदी, फिलीपींस पेसो में 0.19 फीसदी, रॅन्मिन्बी 0.16 फीसदी और सिंगापुर डॉलर में 0.09 फीसदी की बढ़त दिखा रहा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।