RVNL Q3 Results: सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफे में अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में सालाना आधार पर 13.1% की गिरावट आई और यह 311.6 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले कंपनी को 358.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 2.6% गिरकर 4,567.4 करोड़ रुपये रह गया, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 4,689.3 करोड़ रुपये था।
