Get App

RVNL के शेयर ने 5 साल में 1468% बढ़ाया पैसा, 2 साल में 400% रिटर्न; Q3 में मुनाफा 13% घटा

RVNL Q3 Earnings: अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में EBITDA मार्जिन 5.2% रहा, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 5.3% था। रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 2.6% गिरकर 4,567.4 करोड़ रुपये रह गया। दिसंबर 2024 के आखिर तक RVNL में सरकार के पास 72.84 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 15, 2025 पर 8:21 AM
RVNL के शेयर ने 5 साल में 1468% बढ़ाया पैसा, 2 साल में 400% रिटर्न; Q3 में मुनाफा 13% घटा
दिसंबर 2024 तिमाही में RVNL का EBITDA सालाना आधार पर 3.9% ​कम होकर 239.4 करोड़ रुपये पर आ गया।

RVNL Q3 Results: सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफे में अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में सालाना आधार पर 13.1% की गिरावट आई और यह 311.6 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले कंपनी को 358.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 2.6% गिरकर 4,567.4 करोड़ रुपये रह गया, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 4,689.3 करोड़ रुपये था।

शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक, दिसंबर 2024 तिमाही में RVNL का EBITDA सालाना आधार पर 3.9% ​कम होकर 239.4 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले यह 249 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन 5.2% रहा, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 5.3% था।

RVNL के शेयर से 2 साल में 400 प्रतिशत रिटर्न

RVNL के शेयर से मिले रिटर्न की बात करें तो यह एक मल्टीबैगर है। बीएसई के मुताबिक, शेयर ने पिछले 2 साल में 400 प्रतिशत और 3 साल में 970 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है। 5 साल में कीमत 1468 प्रतिशत मजबूत हुई है। इस रिटर्न के साथ शेयर ने 5 साल में 1 लाख रुपये के 15 लाख रुपये बना दिए हैं। 2 सप्ताह में शेयर 24 प्रतिशत नीचे आया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें