RVNL Share Price: कमजोर तिमाही नतीजे ने बनाया तगड़ा दबाव, धड़ाम से 7% टूट गए शेयर

RVNL Share Price: 9 महीने में निवेशकों के पैसों को 4 गुना से अधिक बढ़ाने वाली रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर आज 7 फीसदी टूट गए। सितंबर तिमाही के कमजोर नतीजे ने इसके शेयरों को धड़ाम से गिरा दिया। बिकवाली का दबाव इतना तेज है कि रिकवरी के बावजूद अभी भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। चेक करें सितंबर तिमाही के नतीजे

अपडेटेड Nov 08, 2024 पर 4:11 PM
Story continues below Advertisement
RVNL एक नवरत्न है जो रेलव इंफ्रा तैयार करती है। इसके ग्राहक भारतीय रेलवे के साथ-साथ केंद्र और राज्य सरकारों के मंत्रालय, विभाग और सरकारी कंपनियां हैं।

RVNL Share Price: 9 महीने में निवेशकों के पैसों को 4 गुना से अधिक बढ़ाने वाली रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर आज 7 फीसदी टूट गए। सितंबर तिमाही के कमजोर नतीजे ने इसके शेयरों को धड़ाम से गिरा दिया। बिकवाली का दबाव इतना तेज है कि रिकवरी के बावजूद अभी भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज BSE पर यह 6.17 फीसदी की गिरावट के साथ 448.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.03 फीसदी फिसलकर 444 रुपये के भाव तक आ गया था। हालांकि अभी भी इस साल यह करीब 150 फीसदी अपसाइड है।

सितंबर तिमाही में 27% गिर गया RVNL का मुनाफा

रेल विकास निगम एक नवरत्न है जो रेलव इंफ्रा तैयार करती है। इसके ग्राहक भारतीय रेलवे के साथ-साथ केंद्र और राज्य सरकारों के मंत्रालय, विभाग और सरकारी कंपनियां हैं। सितंबर तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 27 फीसदी गिरकर 287 करोड़ रुपये पर आ गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी हल्का सा गिरकर 4,855 करोड़ रुपये पर आ गया। वैसे नतीजे चौंकाने वाले नहीं रहे क्योंकि कम प्रोजेक्ट पूरा होने और कोर सेगमेंट में सुस्त ग्रोथ के चलते एनालिस्ट्स ने पहले ही मुनाफे और रेवेन्यू में गिरावट का अनुमान लगाया था। ऑपरेशनल लेवल पर बात करें तो इसका EBITDA इस दौरान 9 फीसदी गिरकर 271.5 करोड़ रुपये पर आ गया। EBITDA मार्जिन भी 0.40 फीसदी सिकुड़कर 5.6 फीसदी पर आ गया।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 10 नवंबर 2023 को यह 155.45 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 9 महीने में यह 316 फीसदी उछलकर 15 जुलाई 2024 को 647.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 30 फीसदी डाउनसाइड है।

Zoho vs Freshworks:'एंप्लॉयीज से लॉयल्टी की उम्मीद न करें', इस कारण Zoho के श्रीधर वेंबू ने कहा ऐसा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।