RVNL Share Price: रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर आज 13 जनवरी को शुरुआती कारोबार में 8% से अधिक लुढ़क गए। भारत सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी के शेयर पिछले 3 दिनों से लगातार गिर रहे हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में जारी बिकवाली का इस शेयर पर काफी असर देखा जा रहा है। आज की गिरावट के साथ ही RVNL के शेयर अब अपने 647 रुपये के ऑलटाइम हाई से करीब 45 फीसदी नीचे आ चुके हैं। RVNL के शेयरों ने पिछले साल अगस्त में इस स्तर को छुआ था।
सिर्फ जनवरी महीने में RVNL के शेयरों में करीब 14 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। अगर यह सिलसिला जारी रहा, तो यह लगातार 5वां महीना होगा, जब शेयर नेगेटिव रिटर्न देगा। साल 2024 के आखिरी 4 महीने इस शेयर का रिटर्न नेगेटिव रहा था। इसके अलावा यह RVNL की लिस्टिंग के बाद से पहला ऐसा मौका होगा, जब शेयर ने लगातार 5 महीने नेगेटिव रिटर्न दिया हो।
अगर स्टॉक के टेक्निकल चार्ट की बात करें तो, यह शेयर 'ओवरसोल्ड' जोन में है और इसका रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 20 है। अगर किसी स्टॉक का RSI 30 से नीचे है, तो यह उसके 'ओवरसोल्ड' जोन में होने का संकेत माना जाता है।
हालांकि इतनी गिरावट और स्टॉक के ओवरसोल्ड जोन में होने के बावजूद, RVNL के शेयर अभी भी अपने ऐतिहासिक औसत मल्टीपल से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। RVNL के शेयर फिलहाल वित्त वर्ष 2026 के प्राइस-टू-अर्निंग्स मल्टीपल के 42.77 गुना पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं इसका 5 साल का औसत प्राइस-टू-अर्निंग्स मल्टीपल केवल 12 गुना है।
RVNL ने अभी अपने दिसंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न को जारी नहीं किया है। सितंबर तिमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक, भारत सरकार की इस कंपनी में करीब 72 फीसदी हिस्सेदारी है। फिलहाल इस स्टॉक को सिर्फ 3 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। इसमें से एक एनालिस्ट्स ने इसे खरीदने, एक ने बेचने और एक ने होल्ड करने की सलाह दी है।
दोपहर 2 बजे के करीब, RVNL के शेयर एनएसई पर 8.37 फीसदी की गिरावट के साथ 360.40 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में इसका भाव करीब 23 फीसदी गिर चुका है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।