एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स (S&P Global Ratings) ने वेदांता रिसोर्सेज (Vedanta Resources) की रेटिंग को बी माइनस (B-) से घटा कर सीसीसी (CCC) कर दिया है। S&P Global ने वेदांता की कर्ज की स्थिति को देखते हुए रेटिंग घटाई थी। इससे पहले मूडीज ने भी वेदांता की रेटिंग को घटाई थी। रेटिग एंजेसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वेदांता रिसोर्सेज के बड़े बॉन्ड की मैच्योरिटी अवधि जनवरी 2024 में है, जो करीब आ गई है। ऐसे में इस बात की संभावना बढ़ गई है कंपनी किसी भी तरह के चूक से बचने के लिए लायबिलिटी मैनेजमेंट एक्सरसाइज को शुरू कर सकती है।
इस बीच वेदांता रिसोर्सेज की सब्सिडियरी कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) ने शुक्रवार 29 सितंबर को अपने पांच बिजनेसों को डीमर्ज करके अलग-अलग कंपनी बनाने का ऐलान किया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि वेदांता रिसोर्सेज ने कंपनी की करीब 3 अरब डॉलर की बॉन्ड मैच्योरिटी को संभालने के लिए बॉन्डधारकों के साथ बातचीत शुरू की है। इसमें से 1 अरब डॉलर जनवरी 2024 में मैच्योर हो रहे हैं। रेटिंग एजेंसी के एनालिस्ट्स ने कहा कि उनका मानना है कि वेदांता रिसोर्सेज पेमेंट डिफॉल्ट से बचने के लिए प्रतिबद्ध है, और वे इससे बचने के लिए लायबिलिटी मैनेजमेंट एक्सरसाइज शुरू कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि वेदांता रिसोर्सेज की ओर से जनवरी में बॉन्ड का भुगतान होने की पूरी संभावना है, लेकिन कंपनी के पास फंडिंग के वैकल्पिक स्रोत सीमित है, जो जोखिम को बढ़ाते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, "तुरंत लायबिलिटी मैनेजमेंट एक्सरसाइज नहीं होने की स्थिति में भी, हमाारा मानना है कि कंपनी जनवरी 2024 में 1 अरब अमेरिकी डॉलर के बॉन्ड का भुगतान पूरा करने में सक्षम होगी।"
कंपनी ने अगस्त में सहायक कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) में करीब 4 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री के जरिए बॉन्ड की मैच्योरिटी की समस्या को आंशिक रूप से दूर किया है। हालांकि अभी भी एनालिस्ट्स के अनुमान के मुताबिक करीब 60 करोड़ अमेरिकी डॉलर की बाकी फंडिंग के स्रोत, अभी तक सामने नहीं आए हैं।
इस बीच वेदांता के शेयर शुक्रवार 29 सितंबर को 6.86 फीसदी बढ़कर 222.65 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि इस साल की शुरुआत से अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 29.56 फीसदी की गिरावट आई है।