Credit Cards

सुस्त मार्केट में अपर सर्किट, इस कारण Saakshi Medtech में आई 10% की ताबड़तोड़ तेजी

Saakshi Medtech and Panels Shares: इलेक्ट्रिकल कंट्रोल पैनल्स, मेडिकल एक्स-रे सिस्टम्स, फैब्रिकेशन और वायर हार्नेस कंपनी साक्षी मेडटेक एंड पैनल्स के शेयरों पर आज निवेशक टूट पड़े। कंपनी को महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) से एक लेटर ऑफ बिजनेस अवार्ड (LoBA) मिला तो साक्षी के शेयरों को बेचने वाली मार्केट में बचे ही नहीं और भाव उछलकर 10 फीसदी के अपर सर्किट पर चले गए

अपडेटेड Dec 11, 2024 पर 4:41 PM
Story continues below Advertisement
Saakshi Medtech को M&M से तीन साल की गारंटी या वारंटी के साथ ईवी पैनल्स की सप्लाई का ऑर्डर मिला है।

Saakshi Medtech and Panels Shares: इलेक्ट्रिकल कंट्रोल पैनल्स, मेडिकल एक्स-रे सिस्टम्स, फैब्रिकेशन और वायर हार्नेस कंपनी साक्षी मेडटेक एंड पैनल्स के शेयरों पर आज निवेशक टूट पड़े। कंपनी को महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) से एक लेटर ऑफ बिजनेस अवार्ड (LoBA) मिला तो साक्षी के शेयरों को बेचने वाली मार्केट में बचे ही नहीं और इसके चलते भाव उछलकर 10 फीसदी के अपर सर्किट पर चले गए। NSE पर अभी यह 220.05 रुपये के अपर सर्किट पर है। इसी भाव पर आज यह शेयर खुला भी था और बिना उतार-चढ़ाव के साथ इसी पर बंद भी हुआ यानी कि निवेशकों को आज नई खरीदारी का मौका भी नहीं मिला।

M&M से कैसा ऑर्डर मिला है Saakshi Medtech को

साक्षी मेडटेक एंड पैनल्स को महिंद्रा एंड महिंद्रा से तीन साल की गारंटी या वारंटी के साथ ईवी पैनल्स की सप्लाई का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर करीब 250 करोड़ रुपये (जीएसटी समेत) का है। यह ऑर्डर पांच साल यानी वर्ष 2029 तक के लिए है। कंपनी के कारोबारी सेहत की बात करें तो सितंबर 2024 तिमाही में इसे 3.45 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो इसे 11.31 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था और इसकी नेट सेल्स 121.85 करोड़ रुपये थी।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

साक्षी मेडटेक एंड पैनल्स के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। 4 जुलाई 2024 को यह 176.05 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 5 ही महीने में यह करीब 110 फीसदी उछलकर पिछले महीने 27 नवंबर 2024 को 369.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और उठा-पटक के साथ फिलहाल इस हाई से यह 40 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

Adani Group News: कोलंबो पोर्ट के लिए लोन नहीं लेगी अदाणी पोर्ट्स, अमेरिका को झटका!

Nisus Finance IPO Listing: लिस्ट होते ही अपर सर्किट, ₹180 के शेयर की धांसू एंट्री

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।