Credit Cards

Sagility India में 15% हिस्सेदारी बेचेंगे प्रमोटर, फ्लोर प्राइस समेत जानिए पूरी डिटेल

Sagility India में प्रमोटर कंपनी 15% हिस्सेदारी बेचने जा रही है। यह बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी। आइए जानते हैं कि प्रमोटर किस भाव पर और क्यों हिस्सेदारी बेच रहे हैं?

अपडेटेड May 26, 2025 पर 8:59 PM
Story continues below Advertisement
Sagility India की शेयर मार्केट में लिस्टिंग नवंबर 2024 में हुई थी।

Sagility India OFS: टेक्नोलॉजी-बेस्ड हेल्थकेयर सर्विसेज देने वाली Sagility India Ltd. की प्रमोटर कंपनी Sagility B.V. ने अपनी हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया है। कंपनी कुल 15.02% इक्विटी शेयरों को बाजार में ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेगी। इस प्रक्रिया के तहत पहले चरण में 346.1 मिलियन शेयर यानी 7.39% हिस्सेदारी की बिक्री होगी। अगर निवेशकों की मांग अधिक रही, तो प्रमोटर के पास अतिरिक्त 356.9 मिलियन शेयर (7.62%) बेचने का विकल्प भी रहेगा।

27 मई को खुलेगा OFS

OFS 27 मई को नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा। वहीं, रिटेल और बाकी निवेशकों को 28 मई को मौका मिलेगा। इस बिक्री के लिए फ्लोर प्राइस ₹38 प्रति शेयर तय किया गया है। यह कदम प्रमोटर की हिस्सेदारी घटाकर कंपनी की शेयरहोल्डिंग को सेबी के न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी नियमों के हिसाब से लाने के लिए उठाया गया है।


शेयरों का क्या हाल है?

Sagility India की लिस्टिंग नवंबर 2024 में हुई थी। तब से लेकर अब तक इसके शेयर में 65% से अधिक की बढ़ोतरी देखी जा चुकी है। दिसंबर 2024 में इसका शेयर ₹53.86 के 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया था। मार्च 2025 की तिमाही में कंपनी ने ₹182.57 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह सालाना आधार पर 127.62% की बढ़ोतरी है। वहीं, इसी अवधि में कंपनी की कुल बिक्री ₹1,568.48 करोड़ रही, जिसमें 22.23% की वृद्धि दर्ज की गई।

हेल्थकेयर आउटसोर्सिंग में मजबूत पकड़

Sagility India Ltd. एक टेक्नोलॉजी-इनेबल्ड हेल्थकेयर बीपीओ (BPO) कंपनी है, जो मुख्य रूप से अमेरिकी हेल्थकेयर मार्केट के लिए काम करती है। इसका बिजनेस हेल्थकेयर सेक्टर के लिए आउटसोर्सिंग सेवाएं देना है यानी अमेरिका की बीमा कंपनियों, अस्पतालों, और हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स के लिए वह कई बैक-ऑफिस और सपोर्ट से जुड़ी सेवाएं संभालती है।

यह कंपनी डॉक्टरों और अस्पतालों के लिए मरीजों के बिलिंग से लेकर पेमेंट कलेक्शन तक की प्रक्रिया को मैनेज करती है। इसमें क्लेम प्रोसेसिंग, इंश्योरेंस वेरिफिकेशन, कोडिंग, और डिनायल मैनेजमेंट जैसी सेवाएं शामिल हैं। Sagility मरीजों के साथ बेहतर कम्युनिकेशन बनाए रखने में हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स की मदद करती है। जैसे अपॉइंटमेंट रिमाइंडर, मेडिकल जानकारी देना, या फॉलो-अप कॉल करना।Sagility India

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।