SAIL Q1 Result: चालू वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत देश की सबसे बड़ी स्टील कंपनी सेल के लिए धमाकेदार रहा। जून तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 811% बढ़ गया लेकिन यह उम्मीद से काफी कम रही है। सीएनबीसी-टीवी18 के पोल में नेट प्रॉफिट में 1341% की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया था यानी कि अनुमान के मुताबिक सालाना आधार पर स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) का मुनाफा 14 गुना से अधिक बढ़ने की उम्मीद थी। शेयरों की बात करें तो गुरुवार 26 जुलाई को जून तिमाही के कारोबारी नतीजे आने से पहले इसके शेयर बीएसई पर 4% की गिरावट के साथ ₹130.65 (SAIL Share Price) पर बंद हुआ था। इंट्रा-डे में तो यह 4.37% टूटकर ₹130.15 के भाव तक आ गया था।