SAIL के शेयर में गिरावट जारी है। बुधवार (25 अप्रैल) को शुरुआती कारोबार में यह शेयर 3 फीसदी गिरकर 72 रुपये पर आ गया। करीब एक हफ्ते में यह शेयर 11.89 फीसदी गिर चुका है। सेल स्टील बनाती है।
SAIL के शेयर में गिरावट जारी है। बुधवार (25 अप्रैल) को शुरुआती कारोबार में यह शेयर 3 फीसदी गिरकर 72 रुपये पर आ गया। करीब एक हफ्ते में यह शेयर 11.89 फीसदी गिर चुका है। सेल स्टील बनाती है।
फाइनेंशियल ईयर 2021-22 की अंतिम तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 32 फीसदी चढ़ा है। इसमें हायर ASP और सेल्स वॉल्यूम बढ़ने का हाथ रहा। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि सरकार ने घरेलू बाजार में स्टील की कीमतों में नरमी लाने के लिए कई उपायों का ऐलान किया है। इसके चलते स्टील कंपनियों के शेयर गिरे हैं। एक हफ्ते में सेल का शेयर करीब 12 फीसदी गिरा है। यह शेयर, 52 हफ्ते के अपने उच्चतम स्तर पर 50 फीसदी टूट चुका है।
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि कोयले की कीमतों में गिरावट आने के आसार हैं। ऐसा होने पर सेल की मुनाफे कमाने की क्षमता बढ़ेगी। इस वजह से उसने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। उसने इस शेयर के लिए 90 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है। उसने कहा है कि छोटी अवधि में सेल को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन, रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो इसके पक्ष में है। इसकी वजह यह है कि इस शेयर पर निगेटिव खबरों का असर पड़ चुका है।
इस ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि सेल के वित्तीय नतीजों पर कोयले की कीमतों का असर पड़ता है। दूसरी स्टील कंपनियों के मुकाबले सेल के आरएम मिक्स में कोयले की हिस्सेदारी जारी है। उसने यह भी कहा है कि इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सेल के रिजल्ट पर कोयले की ज्यादा कीमतों का असर दिखेगा।
मार्च तिमाही में सेल के कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 28 फीसदी गिरावट आई। इसकी वजह ज्यादा एक्सपेंस था। इस दौरान कंपनी की कुल इनकम बढ़कर 31,175 करोड़ रुपये हो गई। बीते एक हफ्ता में यह शेयर 12 फीसदी गिर चुका है। एक साल में इसमें 40 फीसदी टूट चुका है। इस साल अब तक यह 33 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।