Titagarh Wagons के शेयरों में बुधवार (25 मई) को मार्केट खुलते ही जबर्दस्त उछाल दिखा। शेयर का प्राइस 12 फीसदी तक उछल गया। हालांकि, थोड़ी देर बाद यह तेजी थोड़ी कम रह गई। 10:12 बजे इस शेयर का भाव 4.49 फीसदी चढ़कर 106.90 रुपये पर चल रहा था। शुरुआत में प्राइस 113 रुपये पर पहुंच गया था।
टीटागढ़ वैगंस के शेयर में तेजी की वजह उसे मिला एक बड़ा ऑर्डर है। कंपनी को इंडियन रेलवेज से 24,177 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसकी वैल्यू 7,800 करोड़ रुपये है। कंपनी इंडियन रेलवे के लिए 24,177 वैगंस बनाएगी। टीटागढ़ वैगंस ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है कि इनमें 19,854 BCNA Wagons और 4,323 BOXNHL Wagons होंगे।
टीटागढ़ को 39 महीनों में इस ऑर्डर को पूरा करना है। टीटागढ़ को मिला यह सबसे बड़ा ऑर्डर है। 1997 में स्थापना के बाद से उसे कभी इतना बड़ा ऑर्डर नहीं मिला था। इस ऑर्डर से कंपनी को इंडिया में वैगंस मैन्युफैक्चरर के रूप में अपनी पॉजिशन मजबूत करने में मदद मिलेगी। टीटागढ़ ने कहा है कि यह ऑर्डर इंडियन रेलवेज के वैगंस के कुल ऑर्डर के करीब 32 फीसदी के बराबर है। इससे वैगन मैन्युफैक्चरिंग में कंपनी की लीडरशिप पॉजिशन मजबूत हो रही है।
इंडियन रेलवेज के इस ऑर्डर के बाद टीटागढ़ की कुल ऑर्डर बुक 10,645 करोड़ रुपये की हो गई है। यह अब तक की सबसे बड़ी ऑर्डर बुक है। कंपनी के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर उमेश चौधरी ने कहा कि कंपनी फ्रेट वैगंस और ट्रांजिट ट्रेन बिजनेस में एक्सपोर्ट की संभावनाएं भी तलाश रही है। इसके लिए इंटरनेशनल सर्टिफिकेशन हासिल कर लिए गए हैं। टीटागढ़ के बोर्ड की मीटिंग 30 मई को होने वाली है। इसमें मार्च तिमाही के ऑडिट फाइनेंशियल रिजल्ट को एप्रूवल मिलने की उम्मीद है।