Big Stock: 23 अक्टूबर को भारतीय इक्विटी सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई और निफ्टी 24,450 से नीचे बंद हुआ। ग्लोबल बाजार की मिलीजुली चाल आज भारतीय बाजार के लिए भी कमजोरी के संकेत दे रहे हैं। ऐसे में बाजार की नजर आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर है। भारतीय बाजार ऊपरी स्तरों पर नहीं टिक पा रहे हैं। ऐसे में बिग स्टॉक्स के तौर पर अनुज सिंघल ने कुछ ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जो गिरते बाजार में भी आपको मुनाफा कमा कर देने का दम रखते है। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।
अनुज सिंघल आज एचयूएल पर न्यूट्रल नजरिया रख कर चल रहे है। उनका कहना है कि Q2 के नतीजे खराब लेकिन पोजिशनिंग काफी मंदी वाली है। शेयर में आज एक बार के लिए कवरिंग आ सकती है। अगर गैप डाउन खुले तो बेचने की नहीं खरीदने की कोशिश करें। Q3 में मुनाफा 4% घटकर 2612 करोड़ रुपये पर आया है । मार्जिन 24.2% से घटकर 23.5% पर रहा है जबकि इसके 23.4% पर रहने का अनुमान था। Q2 में वॉल्यूम ग्रोथ 3% रही है जबकि 4-5 फीसदी पर रहने का अनुमान था।
अनुज ने कहा कि शेयर शिखर से करीब 10% गिर चुका है । Q2 नतीजे अनुमान के आसपास रहे। रेवेन्यू 2840 करोड़ रुपये पर रही जबकि EBITDA 502 करोड़ रुपये पर रहा। वॉल्यूम ग्रोथ में दबाव नजर आया। हालांकि P&A वॉल्यूम ग्रोथ 3.7% गिरी है।
फोकस में संवर्धन मदरसन (green)
टेस्ला के अच्छे नतीजों का असर संवर्धन मदरसन दिख सकता है। Q3 में टेस्ला का EPS अनुमान से कहीं बेहतर $0.72 रहा । पोस्ट-मार्केट ट्रेडिंग में टेस्ला 12% उछला है। संवर्धन मदरसन में कल 100 DMA पर अच्छी खरीदारी रही।
TVS मोटर: कॉनकॉल के संकेत (GREEN)
टीवीएस मोटर ने अपने कॉनकॉल में कहा कि त्योहारों में इंडस्ट्री की ग्रोथ अब तक 4% पर रही है। कंपनी की ग्रोथ इंडस्ट्री औसत से कहीं बेहतर रही है। नवरात्रि के बाद ग्रोथ में थोड़ी सुस्ती नजर आई है। दिवाली के दौरान डिमांड के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। Q3 में इंडस्ट्री ग्रोथ 7-8% संभव है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।