Samvardhana Motherson March Quarter Results: व्हीकल्स के लिए कंपोनेंट बनाने वाली संवर्धना मदरसन इंटरनेशनल का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 1050.50 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 1371.82 करोड़ रुपये से 23.4 प्रतिशत कम है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले से लगभग 8 प्रतिशत बढ़कर 29,316.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मार्च 2024 तिमाही में रेवेन्यू 27,058.22 करोड़ रुपये था।