Credit Cards

Samvardhana Motherson International Share: 2024 में अब तक पैसा डबल, 26 सितंबर को शेयर ने देखा 52 सप्ताह का नया हाई

Samvardhana Motherson International Share Price: संवर्धना मदरसन इंटरनेशनल का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 28,867.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो जून 2023 तिमाही में 22,462.18 करोड़ रुपये था। खर्च भी बढ़कर 27,601.7 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 21,629.09 करोड़ रुपये थे

अपडेटेड Sep 26, 2024 पर 4:19 PM
Story continues below Advertisement
23 सितंबर 2024 तक संवर्धना मदरसन इंटरनेशनल में प्रमोटर्स के पास 58.13 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Samvardhana Motherson International Stock Price: गाड़ियों के लिए कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी संवर्धना मदरसन इंटरनेशनल के शेयरों में 26 सितंबर को करीब 4 प्रतिशत तक तेजी दिखी और 52 सप्ताह का नया हाई क्रिएट हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.44 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। शेयर के लिए बीएसई पर अपर प्राइस बैंड 225.90 रुपये है। शेयर बीएसई पर सुबह लाल निशान में 204.40 रुपये पर खुला। इसके बाद इसमें पिछले बंद भाव से 4 प्रतिशत तेजी आई और 52 सप्ताह का नया हाई 213.55 रुपये क्रिएट हुआ।

कारोबार खत्म होने पर शेयर 3.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 212.80 रुपये पर सेटल हुआ। 23 सितंबर 2024 तक संवर्धना मदरसन इंटरनेशनल में प्रमोटर्स के पास 58.13 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर इस साल में अब तक निवेशकों के पैसे डबल कर चुका है। 6 महीनों में शेयर की कीमत 81 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 69.3 प्रतिशत बढ़कर 1,097.18 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 648.12 करोड़ रुपये था।

QIP से जुटाए हैं 6,438 करोड़


कंपनी ने हाल ही में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को शेयर जारी कर 6,438 करोड़ रुपये जुटाए हैं। QIP में 95 प्रतिशत से अधिक एलोकेशंस म्यूचुअल फंड्स, बीमा और पेंशन फंड्स, विदेशी संस्थागत निवेशकों जैसे निवेशकों को किए गए। QIP से हासिल पैसों का इस्तेमाल संवर्धना मदरसन मुख्य रूप से कर्ज चुकाने में करेगी। इससे कंपनी का बही-खाता मजबूत होगा और विभिन्न विकास अवसरों को भुनाने के लिए इसकी पोजिशन मजबूत होगी। कुछ राशि का इस्तेमाल सामान्य कंपनी उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

Gensol Engineering में प्रमोटर ने बढ़ाई हिस्सेदारी, शेयर में 9 दिन बाद 7% तेजी

इजराइल की कंपनी में ले रही हिस्सेदारी

सितंबर महीने के मध्य में संवर्धना मदरसन इंटरनेशनल ने कहा था कि वह इजराइल की कंपनी REE ऑटोमोटिव लिमिटेड में हिस्सेदारी ले रही है। कंपनी ने फुली डायल्यूटेड बेसिस पर 11 प्रतिशत और नॉन-डायल्यूटेड बेसिस पर 19 प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीद की घोषणा की थी। इस डील के लिए संवर्धना मदरसन इंटरनेशनल 1.5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वह REE ऑटोमोटिव लिमिटेड के 36.39 लाख क्लास ए ऑर्डिनरी शेयरों को 4.122 डॉलर प्रति शेयर की कीमत पर सब्सक्राइब करेगी।

यह लेन-देन संवर्धना मदरसन के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी MSSL कंसोलिडेटेड इंक या उसके सहयोगियों के माध्यम से किया जाएगा। REE ऑटोमोटिव नैस्डैक में लिस्टेड है। यह भी कहा था कि नकद लेनदेन अगले 30 दिनों के अंदर पूरा हो सकता है।

Mukta Arts Share Price: सुभाष घई की कंपनी के शेयर पर लगातार दूसरे दिन टूटे निवेशक, कीमत 18% उछली; एक डील से बंपर खरीद

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।