Credit Cards

Sati Poly Plast IPO Listing: पैकेजिंग मैटेरियल कंपनी की जबर्दस्त शुरुआत, 90% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद शेयर में अपर सर्किट

Sati Poly Plast Listing: कंपनी के प्रमोटर बालमुकुंद झुनझुनवाला,अनीता झुनझुनवाला, आदित्य झुनझुनवाला, केशव झुनझुनवाला और बालमुकुंद झुनझुनवाला HUF हैं। IPO से पहले प्रमोटर्स के पास कंपनी में 86.30 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जो IPO के बाद घटकर 63 प्रतिशत पर आ गई है। कंपनी का वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 6 प्रतिशत घटकर 179.40 करोड़ रुपये रह गया

अपडेटेड Jul 22, 2024 पर 10:09 AM
Story continues below Advertisement
17.36 करोड़ रुपये का Sati Poly Plast IPO 12 जुलाई को खुला था और 16 जुलाई को क्लोज हुआ।

Sati Poly Plast Share Listing: पैकेजिंग मैटेरियल बनाने वाली कंपनी सती पॉली प्लास्ट की 22 जुलाई को शेयर बाजार में जबर्दस्त शुरुआत हुई। शेयर NSE SME पर IPO के अपर प्राइस बैंड 130 रुपये से 90 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 247 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसके तुरंत बाद शेयर में 5 प्रतिशत की बढ़त दिखी और 259.35 रुपये पर अपर सर्किट लग गया।

17.36 करोड़ रुपये का Sati Poly Plast IPO 12 जुलाई को खुला था और 16 जुलाई को क्लोज हुआ। यह 499.13 गुना सब्सक्राइब हुआ था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 146 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 569.52 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 670.62 गुना सब्सक्राइब हुआ। IPO में 13.35 लाख नए शेयर जारी किए गए। प्राइस बैंड 123-130 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर था। IPO से पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 4.93 करोड़ रुपये जुटाए।

कितनी पुरानी है कंपनी


Sati Poly Plast की शुरुआत 1999 में हुई थी। यह मल्टीफंक्शनल फ्लेक्सिबल पैकेजिंग मैटेरियल बनाती है। इसके दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं और दोनों ही नोएडा में स्थित हैं। इसके पैकेजिंग मैटेरियल असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दादरा और नागर हवेली, दमन और ​दीव, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मूकश्मीर, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, ओडिशा, पुडुचेरी, पंजाब और राजस्थान में सप्लाई होते हैं। कंपनी के क्लाइंट्स में पिडिलाइट, अदाणी विल्मर जैसे नाम शामिल हैं।

22 जुलाई से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 7 नए IPO, 8 कंपनियां होंगी लिस्ट

Sati Poly Plast के प्रमोटर बालमुकुंद झुनझुनवाला,अनीता झुनझुनवाला, आदित्य झुनझुनवाला, केशव झुनझुनवाला और बालमुकुंद झुनझुनवाला HUF हैं। IPO से पहले प्रमोटर्स के पास कंपनी में 86.30 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जो IPO के बाद घटकर 63 प्रतिशत पर आ गई है।

Sati Poly Plast की वित्तीय स्थिति

कंपनी का वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 6 प्रतिशत घटकर 179.40 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले करीब 191 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 में शुद्ध मुनाफा 6 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 3.28 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पहले के वित्त वर्ष में 3.08 करोड़ रुपये था।

Prizor Viztech IPO Listing: 90% प्रीमियम पर एंट्री के बाद शेयर अपर सर्किट पर, सीसीटीवी कंपनी में पैसे डबल

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।