दिग्गज निवेशक सौरभ मुखर्जी (Saurabh Mukherjea) ने मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हाल ही में लगातार आ रहे भारी निवेश पर चिंता जताई है। उनका मानना है कि यह सिर्फ निवेशकों के लिए ही नहीं बल्कि व्यापक इकोनॉमी के लिए भी जोखिम हो सकता है। मार्सेलस इनवेस्टमेंट मैनेजर्स के फाउंडर ने CNBC-TV18 को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "जिस चीज ने मुझे सबसे ज्यादा परेशान किया है, वह है स्मॉल और मिडकैप स्कीमों या एयूएम (AUM) में लगातार और बड़ी मात्रा में आ रहा पैसा। जितना पैसा आ रहा है, उतनी अर्निंग ग्रोथ नहीं दिख रही है। वैल्यूएशन डंवाडोल स्थिति में है।"