SBI म्यूचुअल फंड और SBI जनरल इंश्योरेंस भी जल्द ही शेयर बाजार में आती हुई दिखाई दे सकती है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन सीएस सेठी ने शनिवार 9 अगस्त को बताया कि इन दोनों कंपनियों को शेयर बाजार में लिस्ट कराने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। हालांकि इसकी समयसीमा अभी तय नहीं हुई है। उन्होंने यह बयान तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में SEBI जनरल इंश्योरेंस की स्पेशलाइज्ड हेल्थ इंश्योरेंस ब्रांच के उद्घाटन के दौरान दिया।
