SBI Life Share price: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के शेयरों में आज 24 अक्टूबर को 5 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 4.69 फीसदी टूटकर 1634.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी के शेयरों में इस गिरावट की वजह सितंबर तिमाही में उम्मीद से कमजोर प्रदर्शन है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 1.63 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,935 रुपये और 52-वीक लो 1,291 रुपये है।
कैसे रहे SBI Life के नतीजे?
एसबीआई लाइफ ने सितंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना 39% की वृद्धि दर्ज की। पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹380 करोड़ की तुलना में नेट प्रॉफिट ₹529 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही में नेट प्रीमियम इनकम में सालाना आधार पर 1 फीसदी की मामूली वृद्धि देखी गई, जो कुल ₹20,266 करोड़ रही। इसके अलावा, वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) 2% बढ़कर ₹2420 करोड़ हो गया।
सितंबर तिमाही में एनुअल प्रीमियम इक्विवेलेंट (APE) और वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) जैसे प्रमुख मेट्रिक्स स्ट्रीट अनुमानों से कमजोर रहे। इसके अलावा, VNB मार्जिन सालाना 160 बेसिस प्वाइंट से घटकर Q2FY25 में 26.9 फीसदी रह गया। एनालिस्ट्स ने मार्जिन में कमी का कारण बिजनेस मिक्स में प्रतिकूल बदलाव को बताया।
कमजोर प्रदर्शन के बावजूद ब्रोकरेज बुलिश
कमजोर प्रदर्शन के बावजूद ब्रोकरेज फर्म एसबीआई लाइफ की ग्रोथ की संभावनाओं को लेकर बुलिश बने हुए हैं। ब्रोकरेज को कंपनी के प्रोडक्ट इनोवेशन, डिस्ट्रीब्यूशन चैनलों में निवेश और डिजिटल पहलों से उम्मीद है। मोतीलाल ओसवाल ने 2100 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक के लिए 'Buy' रेटिंग को बरकरार रखा है। मोतीलाल ओसवाल का अनुमान है कि SBI लाइफ वित्त वर्ष 24-27 के दौरान APE और VNB में 18 फीसदी CAGR ग्रोथ हासिल करेगी, साथ ही वित्त वर्ष 27 तक रिटर्न ऑन एंबेडेड वैल्यू (RoEV) लगभग 20 फीसदी पर स्थिर हो जाएगी।
HDFC सिक्योरिटीज ने भी अपने बुलिश आउटलुक को बनाए रखा और 2020 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ एक Buy कॉल जारी किया। इसी तरह, UBS ने एसबीआई लाइफ पर 1940 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'Buy' रेटिंग बनाए रखा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।