SBI Life Share Price : अच्छे नतीजों ने SBI लाइफ के शेयरों में भरा जोश, मैनेजमेंट से जाने आगे का प्लान

SBI Life Share Price : अमित झिंगरन ने कहा कि वित्त वर्ष 2026 में 13-14 फीसदी की APE ग्रोथ की उम्मीद है। अगले 3 तिमाही में नतीजों में सुधार संभव है। आय के साथ साथ प्रोडक्ट मिक्स पर फोकस बना हुआ है। प्रोडक्ड मिक्स में सुधार से VNB सुधरेंगे। APE और VNB ग्रोथ 13-14 फीसदी रहने की उम्मीद है

अपडेटेड Jul 25, 2025 पर 5:11 PM
Story continues below Advertisement
अमित झिंगरन ने उम्मीद जताई कि नए IRDAI चेयरमैन इंडस्ट्री की दिक्कतों को समझेंगे। इंडस्ट्री और रेगुलेटर साथ मिलकर काम करेंगे

SBI Life Share Price : SBI लाइफ इंश्योरेंस का कहना है कि इंडस्ट्री के मुकाबले कंपनी की ग्रोथ अच्छी रही है। मैनेजमेंट ने अगले 3 तिमाही में नतीजों में सुधार की उम्मीद जताई है। कारोबार और आगे की ग्रोथ स्ट्रैटेजी पर कंपनी के MD & CEO अमित झिंगरन ने कहा कि इंडस्ट्री के मुकाबले कंपनी की ग्रोथ अच्छी रही है। इंडस्ट्री के लिए पहली तिमाही थोड़ी नरम रही है। कंपनी का ULIP, नॉन-ULIP रेशियो सुधारने पर फोकस है। नॉन-PAR सेगमेंट में नए प्रोडक्ट लॉन्च किए गए हैं। नए PAR और नॉन-PAR प्रोडक्ट को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

वित्त वर्ष 2026 में 13-14% की APE ग्रोथ की उम्मीद

इस बातचीत में अमित झिंगरन ने आगे कहा कि वित्त वर्ष 2026 में 13-14 फीसदी की APE ग्रोथ की उम्मीद है। अगले 3 तिमाही में नतीजों में सुधार संभव है। आय के साथ साथ प्रोडक्ट मिक्स पर फोकस बना हुआ है। प्रोडक्ड मिक्स में सुधार से VNB सुधरेंगे। APE और VNB ग्रोथ 13-14 फीसदी रहने की उम्मीद है।


वित्त वर्ष 2026 में VNB मार्जिन 26-28 फीसदी के बीच रहने की उम्मीद

अमित झिंगरन ने कहा कि वित्त वर्ष 2026 में कंपनी की VNB मार्जिन 26-28 फीसदी के बीच रह सकती है। पहली तिमाही में मार्जिन गाइडेंस के मुताबिक रही है। अगस्त महीने में नॉन-ULIP प्रोडक्ट लॉन्च करेंगे। नए प्रोडक्ट को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है। नए प्रोडक्स से VNB मार्जिन में सुधार होगा।

पिछले 3 तिमाहियों से राइडर पोर्टफोलियो में शामिल हैं। राइडर प्रोडक्ट की ग्रोथ काफी अच्छी रही है। राइडर पोर्टफोलियो से मार्जिन को भी सपोर्ट मिलेगा। अमित झिंगरन ने उम्मीद जताई कि नए IRDAI चेयरमैन इंडस्ट्री की दिक्कतों को समझेंगे। इंडस्ट्री और रेगुलेटर साथ मिलकर काम करेंगे।

TATA Consumer boardroom : टाटा कंज्यूमर के मैनेजमेंट से जाने आगे का प्लान, फिर लें निवेश का निर्णय

SBI लाइफ के शेयर पर नजर डालें तो एनएसई पर आज ये शेयर 37.10 रुपए यानी 2.07 फीसदी की बढ़त के साथ 1830.70 रुपए पर बंद हुआ है। आज का इसका दिन का हाई 1847 रुपए है। 1 हफ्ते में ये शेयर 2.37 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 0.65 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है। जबकि 1 साल में इसने 7.98 फीसदी और 3 साल में 59.89 फीसदी रिटर्न दिया है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 25, 2025 3:43 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।