SBI Q3 Result: देश के सबसे बड़े पीएसयू बैंक एसबीआई ने दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर तिमाही में इसका स्टैंडएलोन मुनाफा सालाना आधार पर 84 फीसदी से अधिक बढ़ गया। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 7 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में इसे 16,891 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। नतीजे आने के बाद शेयर और नीचे आ गए। आज बीएसई पर यह 1.79 फीसदी की गिरावट के साथ 752.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 750 रुपये तक फिसल गया था।
दिसंबर तिमाही में एसबीआई का स्टैंडएलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 84.32% बढ़कर ₹16,891.44 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 7.8% की गिरावट आई। दिसंबर तिमाही में बैंक की डिपॉजिट ग्रोथ सालाना आधार पर 10 फीसदी रही। नेट इंटेरेस्ट इनकम 39816 करोड़ रुपये से 4% बढ़कर 41446 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एसेट क्वालिटी की बात करें तो तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 2.13 फीसदी से घटकर 2.07 फीसदी पर आ गया लेकिन नेट एनपीए 0.53 फीसदी पर बना हुआ है। प्रोविजनिंग 4506 करोड़ रुपये से घटकर 911 करोड़ रुपये पर आ गया। एंप्लॉयीज पर बैंक का खर्च सालाना आधार पर 17 फीसदी गिरकर 16074 करोड़ रुपये पर आ गया।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल
विनती ऑर्गेनिक्स के शेयरों ने पिछले साल चार ही महीने में फटाफट 39 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया था। पिछले साल 7 फरवरी 2024 को यह 654.15 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से चार ही महीने में यह 3 जून 2024 को 912.10 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और उठा-पटक के साथ फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह 17 फीसदी डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।