क्या आपके पोर्टफोलियो में एसबीआई का स्टॉक है? अगर नहीं तो यह इस स्टॉक को खरीदने का बेस्ट टाइम है। एसबीआई के स्टॉक की कीमत 14 फरवरी को 724 रुपये चल रहा था। बीते 6 महीनों में यह स्टॉक करीब 10 फीसदी गिर चुका है। इस स्टॉक का प्राइस एक साल की फॉरवर्ड बुक वैल्यू से नीचे आ गया है। दूसरी तरफ बीती कुछ तिमाहियों में बैंक के प्रदर्शन में इम्प्रूवमेंट देखने को मिला है। इसकी एसेट क्वालिटी बेहतर हुई है। दूसरे मानकों पर भी एसबीआई का प्रदर्शन अच्छा रहा है।
52000 करोड़ रुपये से ज्यादा मुनाफा
इस वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में SBI का प्रॉफिट 52,258 करोड़ रुपये रहा है। यह साल दर साल आधार पर 29 फीसदी ग्रोथ है। इसमें अच्छी लोन ग्रोथ, ऑपरेटिंग एक्सपेंसेज में कमी और लोअर क्रेडिट कॉस्ट का हाथ है। हालांकि, मार्जिन थोड़ा घटा है और फीस इनकम में भी कमी आई है। बैंक का एडवान्स साल दर साल आधार पर 13 फीसदी बढ़ा है। यह ग्रोथ बैंक की 40 लाख करोड़ रुपये की लोन बुक पर है। इसलिए इसे काफी बेहतर कहा जा सकता है।
क्रेडिट ग्रोथ बेहतर रहने का अनुमान
SBI के मैनेजमेंट ने FY25 में क्रेडिट ग्रोथ 14-16 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। यह बैंकिंग इंडस्ट्री की क्रेडिट ग्रोथ से ज्यादा है। बैंक की रिटेल लोन ग्रोथ में सुस्ती देखने को मिली है। लेकिन, एसएमई की तरफ से लोन की डिमांड अच्छी रही है। कॉर्पोरेट क्रेडिट ग्रोथ भी अच्छी है। बैंक की डिपॉजिट ग्रोथ 10 फीसदी रही है। यह एडवान्स की ग्रोथ से कम है। लेकिन, सुस्त डिपॉजिट ग्रोथ के बावजूद बैंक का क्रेडिट और डिपॉजिट रेशियो 68.9 फीसदी है। यह बैंकिंग इंडस्ट्री के सीडी रेशियो से कम है। अगर सीडी रेशियो 75 फीसदी तक रहता है तो मैनेजमेंट को किसी तरह की दिक्कत नहीं है।
एसबीआई की एसेट क्वालिटी में बीते एक दशक में सबसे अच्छी है। ग्रॉस और नेट नॉन-पर्फॉर्मिंग एसेट रेशियो में लगातार कमी आ रही है। स्लिपेज रेशियो और क्रेडिट कॉस्ट भी काफी कम है। मैनेजमेंट को इनके बढ़ने की उम्मीद नहीं है। अनसेक्योर्ड क्रेडिट में भी मैनेजमेंट को रिस्क नहीं दिख रहा।
अभी स्टॉक की जितनी कीमत है, उसके हिसाब से उसमें FY26 की अनुमानित बुक वैल्यू के 0.9 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। इसका मतलब है अभी स्टॉक का प्राइस काफी अट्रैक्टिव है। इस वैल्यूएशन पर एसबीआी के शेयरों को खरीदने का मतलब है कि इनवेसटर को एसबीआई के सब्सिडियरी बैंक फ्री में मिलेंगे। अगर अभी एसबीआई के शेयरों को खरीदा जाए तो मध्यम से लंबी अवधि में अच्छी कमाई हो सकती है।