Credit Cards

Dividend Stock: हर शेयर पर मिलेगा ₹28 का डिविडेंड, 23 अप्रैल है रिकॉर्ड डेट

Schaeffler India Share Return: इससे पहले कंपनी ने 31 दिसंबर 2023 को खत्म हुए वित्त वर्ष के​ लिए 26 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में शेफलर इंडिया का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 2,082.31 करोड़ रुपये रहा था

अपडेटेड Apr 12, 2025 पर 7:13 PM
Story continues below Advertisement
Schaeffler India का मार्केट कैप 47500 करोड़ रुपये है।

इं​डस्ट्रियल और ऑटोमोटिव कंपोनेंट मेकर शेफलर इंडिया (Schaeffler India) 28 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दे रही है। यह डिविडेंड कंपनी के 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 23 अप्रैल 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

इससे पहले कंपनी ने 31 दिसंबर 2023 को खत्म हुए वित्त वर्ष के​ लिए 26 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। Schaeffler India के शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। शेयर शुक्रवार, 11 अप्रैल को बीएसई पर 3042.10 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 47500 करोड़ रुपये है।

2 सप्ताह में 9 प्रतिशत टूट चुका है Schaeffler India


Schaeffler India का शेयर पिछले 6 महीनों में 22 प्रतिशत और 2 सप्ताह में 9 प्रतिशत नीचे आया है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 4,950 रुपये है, जो 18 जून 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 2,836.55 रुपये 17 फरवरी 2025 को देखा गया। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.13 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

कंपनी ने साल 1994 में बोनस शेयर बांटे थे। शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 2 शेयरों पर 1 नया शेयर फ्री मिला था। शेयर साल 2022 में स्प्लिट हुआ था। 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 1 शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में तोड़ा गया था।

HDFC Bank, Yes Bank या फिर IDFC First Bank: किस शेयर पर दांव लगाना है बेहतर, Q4 बिजनेस अपडेट क्या कर रहा इशारा

दिसंबर तिमाही में मुनाफा 249 करोड़ रुपये

अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में शेफलर इंडिया का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 2,082.31 करोड़ रुपये रहा था। शुद्ध मुनाफा 249.33 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 16 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 8,076.29 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 977.67 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 62.60 करोड़ रुपये दर्ज किए गए।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।