मार्केट रेगुलेटर सेबी ने कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग के बैंक खातों, डीमैट अकाउंट्स और म्यूचुअल फंड फोलियो को जब्त कर लिया है। मार्केट रेगुलेटर ने यह कार्रवाई 15.34 करोड़ रुपये की रिकवरी के लिए की है। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने इस सिलसिले में अलग-अलग आदेश जारी किया है। मार्केट रेगुलेटर ने 9.44 करोड़ रुपये की रिकवरी के लिए ब्रोकरेज हाउस के पूर्व प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर के बैंक और डीमैट खातों को भी जब्त किया है।