देश के सबसे बड़े IPO को सेबी की हरी झंडी, अक्टूबर में आ सकता है हुंडई मोटर इंडिया का इश्यू

साउथ कोरिया की ऑटो कंपनी हुंडई मोटर की भारतीय इकाई हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड अपना IPO लॉन्च करने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गई है। कंपनी का प्रस्तावित IPO 3 अरब डॉलर का है। सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर मनीकंट्रोल को बताया कि मार्केट रेगुलेटर सेबी ने इस इश्यू को हरी झंडी दे दी है। कंपनी ने जून में इस इश्यू के लिए ड्राफ्ट पेपर सौंपा था

अपडेटेड Sep 24, 2024 पर 11:30 PM
Story continues below Advertisement
हुंडई मोटर इंडिया ने 15 जून को मार्केट रेगुलेटर के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स सौंपा था।

साउथ कोरिया की ऑटो कंपनी हुंडई मोटर की भारतीय इकाई हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड अपना IPO लॉन्च करने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गई है। कंपनी का प्रस्तावित IPO 3 अरब डॉलर का है। सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर मनीकंट्रोल को बताया कि मार्केट रेगुलेटर सेबी ने इस इश्यू को हरी झंडी दे दी है। कंपनी ने जून में इस इश्यू के लिए ड्राफ्ट पेपर सौंपा था।

एक सूत्र ने बताया, 'मार्केट रेगुलेटर का फाइनल ऑब्जर्वेशन आ गया है। रिकॉर्ड तोड़ने वाला यह IPO अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा।' मनीकंट्रोल द्वारा इस सिलसिले में हुंडई को भेजी गई ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला। अगर कंपनी का लिस्टिंग प्लान सफल रहता है, तो यह इश्यू भारत का सबसे बड़ा IPO होगा और यह सरकारी कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के 2.7 अरब डॉलर की लिस्टिंग का रिकॉर्ड तोड़ सकता है। इस IPO में ऑफर फॉर सेल के जरिये प्रमोटर के शेयरों की बिक्री की जाएगी।

हुंडई मोटर इंडिया ने 15 जून को मार्केट रेगुलेटर के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स दाखिल किया था। कंपनी ने 18 अरब डॉलर से 20 अरब डॉलर के बीच वैल्यूएशन का टारगेट किया है। कंपनी के DRHP में कहा गया है, ' इस ऑफर के जरिये प्रमोटर्स द्वारा 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले 14,21,94,700 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी। साथ ही, शेयरों की लिस्टिंग से कंपनी की ब्रांड इमेज मजबूत बोगी और लिक्विडिटी भी मुहैया कराने में मदद मिलेगी।'


वित्त वर्ष 2024 में हुंडई मोटर इंडिया पैसेंजर वॉल्यूम के हिसाब से भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी थी। पिछले एक साल में हुंडई की प्रतिद्वंद्वी कंपनी मारुति के शेयरों में 20.25 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।