डिजिटल डेटाबेस को अपडेट करने में देरी पर SEBI ने दी Infosys को चेतावनी

मार्केट रेगुलेटर ने आईटी कंपनी इंफोसिस को 'एडमिनिस्ट्रेटिव वॉर्निंग' जारी की है। सेबी ने कंपनी के स्ट्रक्चर्ड डिजिटल डेटाबेस (SDD) की एंट्री में देरी के सिलसिले में यह चेतावनी जारी की है। सेबी ने इन उल्लंघनों को काफी गंभीरता से लिया है और कंपनी सेक्रेटरी को चेतावनी जारी की गई है। साथ ही, SDD का रिकॉर्ड रखने में सावधान रहने की सलाह दी गई है

अपडेटेड Aug 09, 2023 पर 10:07 PM
Story continues below Advertisement
इंफोसिस के मुताबिक, गुड गवर्नेंस की कोशिश के तहत कंपनी अब SDD रिकॉर्ड को पूरा करने के लिए सक्रियता के साथ काम कर रही है।

मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) को 'एडमिनिस्ट्रेटिव वॉर्निंग' जारी की है। सेबी (SEBI) ने कंपनी के स्ट्रक्चर्ड डिजिटल डेटाबेस (SDD) की एंट्री में देरी के सिलसिले में यह चेतावनी जारी की है। स्ट्रक्चर्ड डिजिटल डेटाबेस, अनपब्लिश्ड प्राइस सेंसिटिव इंफॉर्मेशन (UPSI) का डेटाबेस होता है।

आईटी कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया, 'एसडीडी में कुछ एंट्री ऐसी थीं, जिन्हें रिकॉर्ड करने में देरी हुई। इंफोसिस ने बताया था कि कोविड-19 की वजह से फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के दौरान ज्यादा एंप्लॉयीज ऑफिस के बजाय घर से काम कर रहे थे। लिहाजा, इन एंप्लॉयीज से इस सिलसिले में तमाम जानकारी इकट्ठा करना और इसका रिकॉर्ड रखना मुश्किल था। संबंधित अवधि के दौरान UPSI से जुड़ी जानकारी उपलब्ध थी, लेकिन इस जानकारी को SDD में अपडेट करने में देरी हुई।'

इंफोसिस ने यह भी बताया कि हालांकि, इस जवाब को स्वीकार नहीं किया कि कोविड की वजह से SDD को अपडेट करने में देरी हुई। SDD की समीक्षा नियमित तौर पर की जानी चाहिए थी, ताकि एंट्री सही समय पर हो पाती।

बिना ATM कार्ड के निकाल सकते हैं पैसा, SBI और ICICI बैंक दे रहे हैं ये सर्विस


फाइलिंग में बताया गया, 'सेबी ने इन उल्लंघनों को काफी गंभीरता से लिया है और कंपनी सेक्रेटरी को चेतावनी जारी की गई है। साथ ही, SDD का रिकॉर्ड रखने में सावधान रहने की सलाह दी गई है।' इंफोसिस के मुताबिक, गुड गवर्नेंस की कोशिश के तहत कंपनी अब SDD रिकॉर्ड को पूरा करने के लिए सक्रियता के साथ काम कर रही है।

कंपनी ने बताया, 'एडमिनिस्ट्रेटिव वॉर्निंग की वजह से कंपनी के फाइनेंस, ऑपरेशन या अन्य गतिविधयों पर कोई असर नहीं हुआ है।' बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 9 जुलाई को कंपनी का शेयर मामूली बढ़ोतरी के साथ 1,392.45 रुपये पर बंद हुआ।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।