सेबी ने लॉन्च किया ‘Saa ₹thi’ मोबाइल ऐप, इन्वेस्टरों को करेगा एजुकेट, जानिए दूसरी अहम बातें

यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध कराया गया हैं। इसके Android और iOS वर्जन को प्लेस्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

अपडेटेड Jan 19, 2022 पर 5:14 PM
Story continues below Advertisement
मुंबई में इस ऐप को लॉन्च करते हुए अजय त्यागी ने ऐप में लगातार नए कॉन्टेंट की अपडेटिंग और इसको क्षेत्रीय भाषा में उपलब्ध कराने की जरुरतों पर बल दिया।

सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी ने बुधवार को निवेशकों को जागरुक और शिक्षित करने के लिए ‘Saa ₹thi’ मोबाइल ऐप लॉन्च की है। इस ऐप का लक्ष्य निवेशकों के बीच सिक्योरिटी मार्केट के बिसिक कॉन्सेप्ट को लेकर जानकारी पैदा करना है। इसके अलावा इसके जरिए KYC की प्रक्रिया, इक्विटी मार्केट में ट्रेडिंग और सेटलमेंट की प्रक्रिया और म्यूचुअल फंडों, बाजार में हाल में हुए विकास, निवेशकों की समस्याओं के सामधान की प्रणाली आदि से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।

यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध कराया गया हैं। इसके Android और iOS वर्जन को प्लेस्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

इस ऐप की लॉन्चिंग के मौके पर बोलते हुए अजय त्यागी ने कहा कि इस मोबाइल ऐप की लॉन्चिंग सेबी का एक और ऐसा कदम है जिसके जरिए निवेशकों में इक्विटी मार्केट से जुड़ी जानकारी और सुविधा का प्रसार करना है। उन्होंने आगे कहा है कि हाल ही में इक्विटी मार्केट में रिटेल निवेशकों की बड़ी संख्या आती दिखी है। इसके साथ ही लोग बड़ी मात्रा में मोबाइल के जरिए ट्रेडिंग कर रहे है। ऐसे में इस ऐप के जरिए निवेशकों को जरुर जानकारी जुटाने में सहायता मिलेगी। हम इस बात को लेकर आश्वस्त है कि यह ऐप निवेशकों खासकर युवा निवेशकों में काफी लोकप्रियता हासिल करेगा।


मुंबई में इस ऐप को लॉन्च करते हुए अजय त्यागी ने ऐप में लगातार नए कॉन्टेंट की अपडेटिंग और इसको क्षेत्रीय भाषा में उपलब्ध कराने की जरुरतों पर बल दिया। इस मौके पर सेबी के होल टाइम मेंबर एस के मोहंती, एक्जुटिव डायरेक्ट और दूसरे आधिकारियों ने भी भाग लिया।

बता दें कि सेबी ने पिछले साल निवेशकों की हितों की सुरक्षा, बाजार में पारदर्शिता को प्रोत्साहन देने और निवेशकों में बाजार को लेकर जानकारी, विश्वनीयता और विश्वास बढ़ाने के लिए “Investor Charter" का भी प्रकाशन किया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।