जेन स्ट्रीट पर सेबी का शिकंजा कस सकता है। रेगुलेटर न सिर्फ ट्रेडिंग में मैनिपुलेशन बल्कि इस बात की भी जांच कर सकता है कि क्या जेन स्ट्रीट ने फ्यूचर एंड ऑप्शंस सेगमेंट में पोजीशंस लिमिट के नियमों का भी उल्लंघन किया है। मनीकंट्रोल को सूत्रों से यह जानकारी मिली है। एक इंडेक्स में पोजीशंस के लिए 500 करोड़ की लिमिट तय है।