Credit Cards

SEBI News : इंडेक्स में शेयरों के वेटेज पर सख्त SEBI, बैंक निफ्टी में उतार-चढ़ाव कम होने की उम्मीद

Bank Nifty Index : कुछ खास शेयरों के ज्यादा वेटेज का मुद्दा परेशानी वजह बन गया है। बैंक निफ्टी में HDFC बैंक और ICICI बैंक का वेटेज 55 फीसदी से ज्यादा है

अपडेटेड Aug 19, 2025 पर 12:10 PM
Story continues below Advertisement
Bank Nifty Index : कुछ खास शेयरों के ज्यादा वेटेज का मुद्दा परेशानी का सबब बन गया है। बैंक निफ्टी में HDFC बैंक और ICICI बैंक का वेटेज 55 फीसदी से ज्यादा है

SEBI News : इंडेक्स में शेयरों के वेटेज पर SEBI ने सख्त रुख अपनाते हुए नॉन बेंचमार्क इंडेक्स पर एक कंसलटेशन पेपर जारी किया है। इस कंसलटेशन पेपर में रेगुलेटर ने प्रस्ताव रखा है कि किसी एक शेयर का वेटेज 20 फीसदी से ज्यादा नहीं होना चाहिए। टॉप 3 शेयरों के वेटेज लिमिट भी 45 फीसदी रखी गई है। बता दें कि बैंक निफ्टी और बैंकेक्स में शेयरों के ज्यादा वेटेज से उतार-चढाव को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं।

SEBI का नया कंसलटेशन पेपर

सेबी ने नॉन बेंचमार्क इंडेक्स में शेयरों के वेटेज पर कंसलटेशन पेपर जारी किया है। इसमें SEBI का प्रस्ताव है कि इंडेक्स मे कम से कम 14 शेयर होने चाहिए। इंडेक्स में किसी भी शेयर का वेटेज 20 फीसदी से ज्यादा नहीं होना चाहिए। इंडेक्स में टॉप 3 शेयरों का वेटेज 45 फीसदी से ज्यादा नहीं होना चाहिए। सेबी चाहता है कि इंडेक्स में कुछ शेयरों का बहुत ज्यादा वेटेज ना हो। सेबी ने इस पर 8 सितंबर तक सभी पक्षों से राय मांगी है।


इंडेक्स में कम हो वोलेटिलिटी

कुछ खास शेयरों के ज्यादा वेटेज का मुद्दा परेशानी का सबब बन गया है। बैंक निफ्टी में HDFC बैंक और ICICI बैंक का वेटेज 55 फीसदी से ज्यादा है। वेटेज ज्यादा होने की वजह से इंडेक्स उन शेयरों के प्रति ज्यादा झुका होता है। सेबी का फैसला लागू होने के बाद बैंक निफ्टी में उतार-चढ़ाव कम होने की उम्मीद है।

Buzzing Stocks : टेक्सटाइल शेयरों में जोश, वर्धमान टेक्सटाइल्स करीब 9% दौड़ा

बैंक निफ्टी में वेटेज

बैंक निफ्टी में वेटेज में वेटेज की बात करें तो HDFC बैंक का वेटेज 29.09 फीसदी, ICICI बैंक का वेटेज 26.47 फीसदी, SBI का वेटेज 8.67 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक का वेटेज 7.83 फीसदी और एक्सिस बैंक का वेटेज 7.67 फीसदी है।

बैंकेक्स में वेटेज

बैंकेक्स में HDFC बैंक का वेटेज 34.86 फीसदी, ICICI बैंक का वेटेज 23.23 फीसदी, SBI का वेटेज 17.3 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक का वेटेज 9.03 फीसदी और एक्सिस बैंक का वेटेज 7.61 फीसदी है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।