BSE Ltd को SEBI ने दी नई पावर, मार्केट एनालिस्ट और निवेश सलाहकार हो जाएं अलर्ट

SEBI ने रजिस्ट्रेशन के लिए रिसर्च एनालिस्ट की ओर से दी जाने वाली फीस को भी संशोधित किया है। रिसर्च एनालिस्ट के तौर पर रजिस्ट्रेशन के लिए 25 जुलाई, 2024 से पहले प्राप्त आवेदन पिछले फीस स्ट्रक्चर पालन करेंगे। इस कदम का उद्देश्य सिक्योरिटीज मार्केट में निवेशकों के हितों की रक्षा करना, बाजार के विकास को बढ़ावा देना और उसे रेगुलेट करना है

अपडेटेड Jul 14, 2024 पर 3:39 PM
Story continues below Advertisement
BSE को दी गई यह मान्यता 25 जुलाई, 2024 से शुरू होने वाली 5 साल की अवधि के लिए है।

कैपिटल मार्केट्स रेगुलेटर SEBI ने रिसर्च एनालिस्ट (RA) और निवेश सलाहकारों (IA) के मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन की देखरेख के लिए बीएसई लिमिटेड को सुपरवायजरी बॉडी के रूप में मान्यता दी है। SEBI (Securities and Exchange Board of India) ने अपने सर्कुलर में कहा है कि यह मान्यता 25 जुलाई, 2024 से शुरू होने वाली 5 साल की अवधि के लिए है।

अपनी नई भूमिका के हिस्से के रूप में बीएसई, RA और IA द्वारा रिसर्च एनालिस्ट एडमिनिस्ट्रेशन एंड सुपरवायजरी बॉडी (RAASB) और इनवेस्टमेंट एडवायजर एडमिनिस्ट्रेशन एंड सुपरवायजरी बॉडी (IAASB) ढांचे को सहज रूप से अपनाने के लिए मार्गदर्शन और सुविधा प्रदान करने के लिए उप-नियम, स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रो​सीजर्स (SOPs) और अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs) तैयार करेगा।

रिसर्च एनालिस्ट या निवेश सलाहकार के रूप में रजिस्ट्रेशन या रिन्यूअल चाहने वाले आवेदकों को RAASB और IAASB की ओर से निर्दिष्ट एडमिनिस्ट्रेटिव फीस का भुगतान करना होगा।


रिसर्च एनालिस्ट की ओर से दी जाने वाली फीस में संशोधन

इसके अलावा, सेबी ने रजिस्ट्रेशन के लिए रिसर्च एनालिस्ट की ओर से दी जाने वाली फीस को भी संशोधित किया है। नई फीस 25 जुलाई से प्रभावी होगी। आवेदक या रिसर्च एनालिस्ट की ओर से आवेदन, रजिस्ट्रेशन और रिन्यूअल के लिए सेबी और RAASB को दी जाने वाली कुल फीस, पिछले फीस स्ट्रक्चर से अधिक नहीं होगी।

FPI की ओर से खरीद का सिलसिला जारी, जुलाई के पहले 15 दिनों में शेयरों में लगाए ₹15352 करोड़

रिसर्च एनालिस्ट के तौर पर रजिस्ट्रेशन के लिए 25 जुलाई, 2024 से पहले प्राप्त आवेदन पिछले फीस स्ट्रक्चर पालन करेंगे। इस कदम का उद्देश्य सिक्योरिटीज मार्केट में निवेशकों के हितों की रक्षा करना, बाजार के विकास को बढ़ावा देना और उसे रेगुलेट करना है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।