Sector scan : सीमेंट कंपनियों की आगे कैसी रहेगी डिमांड, किन शेयरों में होगी कमाई, जाने एक्सपर्ट की राय

Cement stocks : डीलर्स के मुताबिक अक्टूबर में इसके दाम महीने दर महीने आधार पर 2 रुपए प्रति बैग बढ़े पहली तिमाही के औसत के मुकाबले दूसरी में दाम 16 रुपए प्रति बैग कम है। डिमांड में अभी किसी खास बढ़त की उम्मीद नहीं है। दिवाली के बाद नवंबर बीतने पर ही सीमेंट की मांग में बढ़त की उम्मीद है

अपडेटेड Oct 11, 2024 पर 3:59 PM
Story continues below Advertisement
साल की दूसरी छमाही में लागत में किसी कमी की उम्मीद नहीं है। मिडिल ईस्ट की दिक्कत का असर फ्यूल की कीमतों पर दिख सकता है। हालांकि इस अवधि में कीमत और वॉल्यूम में सुधार देखने को मिल सकता है

Sector scan : सेक्टर स्कैन में आज सीमेंट सेक्टर पर फोकस है। सीमेंट सेक्टर के लिए अप्रैल से सितंबर का समय अच्छा नहीं रहा। इस दौरान भाव में हल्की कमजोरी देखने को मिली। सीमेंट सेक्टर के प्राइसिंग पिक्चर पर नजर डालें तो डीलर्स के मुताबिक अक्टूबर में इसके दाम महीने दर महीने आधार पर 2 रुपए प्रति बैग बढ़े

पहली तिमाही के औसत के मुकाबले दूसरी में दाम 16 रुपए प्रति बैग कम है। पश्चिम भारत में सीमेंट के भाव पर नजर डालें तो Oct में इसका भाव 8 रुपए प्रति बैग बढ़ा है। दूसरी तिमाही में ये 15 रुपए प्रति बैग घटा है।

दक्षिण भारत में सीमेंट के भाव पर नजर डालें तो Oct में इसका भाव 3 रुपए प्रति बैग बढ़ा है। दूसरी तिमाही में ये 18 रुपए प्रति बैग घटा है। उत्तर भारत में सीमेंट के भाव पर नजर डालें तो Oct में इसका भाव 4 रुपए प्रति बैग बढ़ा है। दूसरी तिमाही में ये 11 रुपए प्रति बैग घटा है। सेंट्रल इंडिया में सीमेंट के भाव पर नजर डालें तो Oct में इसका भाव 3 रुपए प्रति बैग घटा है। दूसरी तिमाही में ये 18 रुपए प्रति बैग घटा है। पूर्वी भारत में सीमेंट के भाव पर नजर डालें तो Oct में इसका भाव 5 रुपए प्रति बैग घटा है। दूसरी तिमाही में ये 18 रुपए प्रति बैग घटा है।


लेकिन क्या अब साल के बाकी 6 महीने सीमेंट सेक्टर में रिकवरी दिखेगी या नहीं इस पर बात करने के लिए सीएनबीसी-आवाज के साथ जुड़े बिरला कॉर्प (BIRLA CORP) के MD और CEO संदीप घोष। संदीप ने कहा कि अभी को हम लोग फेस्टिव सीजन के बीच में हैं। डिमांड में अभी किसी खास बढ़त की उम्मीद नहीं है। दिवाली के बाद नवंबर बीतने पर ही सीमेंट की मांग में बढ़त की उम्मीद है।

तीसरी तिमाही के बाद PSU बैंकों की बढ़ सकती है रौनक, नॉन फेरस मेटल्स की बढ़ेगी चमक

संदीप का कहना है कि चौथी तिमाही में सीमेंट की मांग और कीमत दोनों में बढ़त दिखने की उम्मीद है। साल की दूसरी छमाही में लागत में किसी कमी की उम्मीद नहीं है। मिडिल ईस्ट की दिक्कत का असर फ्यूल की कीमतों पर दिख सकता है। हालांकि इस अवधि में कीमत और वॉल्यूम में सुधार देखने को मिल सकता है। संदीप घोष ने आगे कहा कि इस साल सीमेंट इंडस्ट्री की ग्रोथ 5-7 फीसदी रह सकती है।

सीमेंट सेक्टर पर सेंट्रम ब्रोकिंग की राय

सीमेंट सेक्टर पर सेंट्रम ब्रोकिंग की राय पर नजर डालें तो उसने अल्ट्राटेक को Add रेटिंग देते हुए 11,200 रुपए का लक्ष्य दिया है। वहीं, ACC को Reduce रेटिंग देते हुए 2,700 रुपए का लक्ष्य दिया है। अंबुजा सीमेंट में उसकी 775 रुपए के लक्ष्य के लिए खारीदारी की सलाह है। बिड़ला कॉर्प में भी सेंट्रम की खरीदारी की सलाह है। स्टॉक के लिए उसने 1,700 रुपए का लक्ष्य दिया है। हालांकि Heidelberg पर सेंट्रम ने सेल कॉल देते हुए 174 रुपए का लक्ष्य दिया है।

 

डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 11, 2024 3:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।