Get App

Sector scan : सीमेंट कंपनियों की आगे कैसी रहेगी डिमांड, किन शेयरों में होगी कमाई, जाने एक्सपर्ट की राय

Cement stocks : डीलर्स के मुताबिक अक्टूबर में इसके दाम महीने दर महीने आधार पर 2 रुपए प्रति बैग बढ़े पहली तिमाही के औसत के मुकाबले दूसरी में दाम 16 रुपए प्रति बैग कम है। डिमांड में अभी किसी खास बढ़त की उम्मीद नहीं है। दिवाली के बाद नवंबर बीतने पर ही सीमेंट की मांग में बढ़त की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 11, 2024 पर 3:59 PM
Sector scan : सीमेंट कंपनियों की आगे कैसी रहेगी डिमांड, किन शेयरों में होगी कमाई, जाने एक्सपर्ट की राय
साल की दूसरी छमाही में लागत में किसी कमी की उम्मीद नहीं है। मिडिल ईस्ट की दिक्कत का असर फ्यूल की कीमतों पर दिख सकता है। हालांकि इस अवधि में कीमत और वॉल्यूम में सुधार देखने को मिल सकता है

Sector scan : सेक्टर स्कैन में आज सीमेंट सेक्टर पर फोकस है। सीमेंट सेक्टर के लिए अप्रैल से सितंबर का समय अच्छा नहीं रहा। इस दौरान भाव में हल्की कमजोरी देखने को मिली। सीमेंट सेक्टर के प्राइसिंग पिक्चर पर नजर डालें तो डीलर्स के मुताबिक अक्टूबर में इसके दाम महीने दर महीने आधार पर 2 रुपए प्रति बैग बढ़े

पहली तिमाही के औसत के मुकाबले दूसरी में दाम 16 रुपए प्रति बैग कम है। पश्चिम भारत में सीमेंट के भाव पर नजर डालें तो Oct में इसका भाव 8 रुपए प्रति बैग बढ़ा है। दूसरी तिमाही में ये 15 रुपए प्रति बैग घटा है।

दक्षिण भारत में सीमेंट के भाव पर नजर डालें तो Oct में इसका भाव 3 रुपए प्रति बैग बढ़ा है। दूसरी तिमाही में ये 18 रुपए प्रति बैग घटा है। उत्तर भारत में सीमेंट के भाव पर नजर डालें तो Oct में इसका भाव 4 रुपए प्रति बैग बढ़ा है। दूसरी तिमाही में ये 11 रुपए प्रति बैग घटा है। सेंट्रल इंडिया में सीमेंट के भाव पर नजर डालें तो Oct में इसका भाव 3 रुपए प्रति बैग घटा है। दूसरी तिमाही में ये 18 रुपए प्रति बैग घटा है। पूर्वी भारत में सीमेंट के भाव पर नजर डालें तो Oct में इसका भाव 5 रुपए प्रति बैग घटा है। दूसरी तिमाही में ये 18 रुपए प्रति बैग घटा है।

लेकिन क्या अब साल के बाकी 6 महीने सीमेंट सेक्टर में रिकवरी दिखेगी या नहीं इस पर बात करने के लिए सीएनबीसी-आवाज के साथ जुड़े बिरला कॉर्प (BIRLA CORP) के MD और CEO संदीप घोष। संदीप ने कहा कि अभी को हम लोग फेस्टिव सीजन के बीच में हैं। डिमांड में अभी किसी खास बढ़त की उम्मीद नहीं है। दिवाली के बाद नवंबर बीतने पर ही सीमेंट की मांग में बढ़त की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें