Get App

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

KANSAI NEROLAC PAINTS पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q4 में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 25 करोड़ रुपये से बढ़कर 94 करोड़ रुपये हुआ। Q4 में आय सालाना आधार पर 1,537 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,734 करोड़ रुपये हुई। कंपनी के बोर्ड ने 2 पर 1 बोनस शेयर को मंजूरी दी

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड May 09, 2023 पर 9:06 AM
सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
RAYMOND पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि आज कंपनी अपने Q4 नतीजे पेश करेगी। लिहाजा शेयर में तेजी रह सकती है

पिडिलाइट का रेवेन्यू चौथी तिमाही में 7% बढ़ा जबकि कंपनी का मुनाफा 12% बढ़ा। इस दौरान कंपनी के मार्जिन में सुधार देखने को मिला। लेकिन सभी आंकड़े अनुमान से कम रहे। कंपनी के कंज्यूमर कारोबार के वॉल्यूम ने निराश किया। वायदा में शामिल MGL के नतीजे अच्छे रहे। कंपनी का मुनाफा 56% बढ़ा। मार्जिन में भी उछाल नजर आया। वहीं बिड़ला सॉफ्ट के भी मजबूत रिजल्ट आये हैं। कंपनी घाटे से मुनाफे में लौटी। कंपनी के डॉलर रेवेन्यू में 3% का इजाफा हुआ। इन तीनों स्टॉक्स के एक्शन पर आज बाजार की नजरें रहेंगी। इसके साथ ही सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए INDOSTAR CAPITAL FINANCE और PIDILITE सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1. INDOSTAR CAPITAL FINANCE (Green)

कार्नेलियन एसेट एडवाइजर ने 124.4 रुपये/शेयर के भाव पर 8.20 लाख शेयर खरीदे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें