पिडिलाइट का रेवेन्यू चौथी तिमाही में 7% बढ़ा जबकि कंपनी का मुनाफा 12% बढ़ा। इस दौरान कंपनी के मार्जिन में सुधार देखने को मिला। लेकिन सभी आंकड़े अनुमान से कम रहे। कंपनी के कंज्यूमर कारोबार के वॉल्यूम ने निराश किया। वायदा में शामिल MGL के नतीजे अच्छे रहे। कंपनी का मुनाफा 56% बढ़ा। मार्जिन में भी उछाल नजर आया। वहीं बिड़ला सॉफ्ट के भी मजबूत रिजल्ट आये हैं। कंपनी घाटे से मुनाफे में लौटी। कंपनी के डॉलर रेवेन्यू में 3% का इजाफा हुआ। इन तीनों स्टॉक्स के एक्शन पर आज बाजार की नजरें रहेंगी। इसके साथ ही सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए INDOSTAR CAPITAL FINANCE और PIDILITE सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-