Get App

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

ZYDUS LIFESCIENCES पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि USFDA से कंपनी की Estradiol Transdermal System दवा को मंजूरी मिली। दवा का उत्पादन अहमदाबाद के मोरैया प्लांट में होगा। अमेरिकी मार्केट में कंपनी की इस दवा की सालाना बिक्री 19 लाख डॉलर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 19, 2023 पर 9:01 AM
सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई
ONGC पर एक एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सरकार ने घरेलू कच्चे तेल पर 6400 रुपये/टन का विंडफॉल टैक्स लगाया है

सरकार ने डीजल एक्सपोर्ट पर ड्यूटी पूरी तरह से खत्म कर दी है। हालांकि कच्चे तेल के घरेलू उत्पादन पर 6400 रुपए प्रति टन का विंडफॉल टैक्स लगा दिया है। आज से नई दरें लागू हो गई हैं। लिहाजा आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक्स में एक्शन दिखाई दे सकता है। वहीं ICICI लोम्बार्ड के नतीजे मिलेजुले रहे हैं। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा अनुमान से ज्यादा बढ़ा लेकिन प्रीमियम से कमाई कम रही है। इस स्टॉक पर भी बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए AVALON TECHNOLOGIES और ONGC सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1. AVALON TECHNOLOGIES (Green)

GOLDMAN SACHS इनवेस्टमेंट (मोरिशियस) I ने 4.45 लाख शेयर खरीदे। GOLDMAN SACHS इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो ने 3.50 लाख शेयर खरीदे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें