सरकार ने डीजल एक्सपोर्ट पर ड्यूटी पूरी तरह से खत्म कर दी है। हालांकि कच्चे तेल के घरेलू उत्पादन पर 6400 रुपए प्रति टन का विंडफॉल टैक्स लगा दिया है। आज से नई दरें लागू हो गई हैं। लिहाजा आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक्स में एक्शन दिखाई दे सकता है। वहीं ICICI लोम्बार्ड के नतीजे मिलेजुले रहे हैं। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा अनुमान से ज्यादा बढ़ा लेकिन प्रीमियम से कमाई कम रही है। इस स्टॉक पर भी बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए AVALON TECHNOLOGIES और ONGC सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
