सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
TCS पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। UK की कंपनी NEST (नेशनल एम्प्लॉयमेंट सेविंग ट्रस्ट) के साथ TCS ने स्ट्रैटेजिक करार बढ़ाया है। UK नेशनल एम्प्लॉयमेंट सेविंग ट्रस्ट के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए करार किया गया है। दोनों कंपनियों के बीच डील की कुल राशि 190 करोड़ डॉलर होगी
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) ने ब्रिटेन के National Employment Savings Trust से पार्टनरशिप करार आगे बढ़ाया है। कंपनी ने ट्रस्ट के साथ 84 करोड़ डॉलर का करार किया है। टीसीएस और NEST के बीच कम से कम 10 साल के लिए ये डील हुई है। लिहाजा आज टीसीएस शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TCS और LUDLOW JUTE सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
कंपनी ने जेनरेटिव AI प्लेटफॉर्म लॉन्च किया। Canvas.ai नाम से जेनरेटिव AI प्लेटफॉर्म लॉन्च किया
2. CYIENT (Green)
आज CYIENT DLM IPO को लेकर मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। Cyient DLM का 27 जून को IPO खुल रहा है। सॉफ्टवेयर कंपनी Cyient की सब्सिडियरी कंपनी Cyient DLM है
3. GLENMARK PHARMA (RED)
US FDA ने कंपनी की US स्थित मोनरोए फैसिलिटी को वार्निंग लेटर जारी किया
4. GREAT EASTERN SHIPPING (Green)
केयर रेटिंग ने कंपनी की रेटिंग AA+ बढ़ाकर AAA की
5. THYROCARE (Green)
SOCIETE GENERALE ने 527.93 के भाव पर 2.96 लाख शेयर खरीदे हैं
6. SULA VINEYARDS (Green)
QUANT MF ने 5 लाख शेयर खरीदे हैं
7. APTUS VALUE HOUSING FINANCE (RED)
मेडिसिन इंडिया अपॉर्चुनिटी IV ने 80.06 लाख शेयर बेचे हैं। 246.45 के भाव पर 80.06 लाख शेयर बेचे हैं
8. SANSERA ENGINNERING
संसेरा इंजीनियरिंग में आज ब्लॉक डील संभव है। Ebene, CVCIGP 14% तक हिस्सेदारी बेच सकती है। मौजूदा भाव से 5% डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस संभव है। करीब 75 लाख शेयरों की डील हो सकती है। ब्लॉक डील के लिए नोमुरा ब्रोकर हो सकता है
9- PRAJ INDUSTRIES (Green)
ETHANOL प्लांट अपडेट्स से स्टॉक में तेजी देखने को मिल सकती है
10- AMBUJA CEMENTS (Green)
कंपनी के CAPEX अपडेट्स स्टॉक में तेजी नजर आ सकती है
TCS ने UK की कंपनी NEST (नेशनल एम्प्लॉयमेंट सेविंग ट्रस्ट) के साथ स्ट्रैटेजिक करार बढ़ाया। UK नेशनल एम्प्लॉयमेंट सेविंग ट्रस्ट के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए करार किया है। डील की कुल राशि 190 करोड़ डॉलर होगी
5-INFOSYS (Red)
Susquehanna ने कंपनी की रेटिंग घटाई है। Susquehanna का अनुमान है कि शेयर 17% तक गिर सकता है। US में लिस्टेड शेयर का लक्ष्य $15 से घटकर $13 रहने का अनुमान है
6-TATA MOTORS (Green)
चीन ने EV वाहनों के लिए $7200 करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है। 2026 तक EV वाहनों पर $4200 की टैक्स छूट मिलेगी। 2026/27 के बाद टैक्स छूट घटकर $2100 हो जायेगी
7- CMS INFO (RED)
इस स्टॉक में आज कमजोरी में कारोबार हो सकता है
8- LUPIN (RED)
Jefferies ने स्टॉक पर Underperform रेटिंग दी है। इसका टारगेट 660 रुपये प्रति शेयर तय किया है
9- IOC (GREEN)
इस स्टॉक में आज तेजी में कारोबार हो सकता है
10- EMAMI (GREEN)
इस स्टॉक में आज तेजी में कारोबार हो सकता है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)