Credit Cards

सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

GR INFRAPRJECTS पर एक कैप्टन ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी NHAI के 2 प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई है। दोनों प्रोजेक्ट की लागत 3,613 करोड़ रुपये है। इसमें गौरीकुंड-केदारनाथ रोपवे की लागत 1875 करोड़ रुपये है। जबकि गोविंदघाट-हेमकुंड रोपवे की लागत 1738 करोड़ रुपये तय की गई है

अपडेटेड Feb 21, 2023 पर 9:04 AM
Story continues below Advertisement
TATA MOTORS पर एक कैप्टन ने GREEN सिग्नल दिया है। उबर इंडिया के साथ कंपनी ने EV गाड़ियों के लिए करार किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत मिले हैं। एशियाई बाजारों में मिला-जुला कामकाज नजर आया है। SGX NIFTY सपाट कारोबार करता हुआ दिखा। एक दिन की छुट्टी के बाद आज अमेरिकी बाजारों में ट्रेडिंग फिर शुरु होगी। वहीं एशियन पेंट्स गुजरात के दाहेज में नया प्लांट लगाएगी। कंपनी इसके लिए 2100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। राज्य सरकार के साथ करार भी हो गया है। आज बाजार में ये स्टॉक फोकस में रहेगा। इसके अलावा टाटा ग्रुप के कुछ स्टॉक्स भी आज फोकस में रहेंगे। इन सभी स्टॉक्स को समाहित करके सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में ट्रेडर्स और निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

    आशीष वर्मा की टीम

    1. ASIAN PAINTS (GREEN)

    गुजरात सरकार के साथ नया प्लांट लगाने के लिए करार किया। कंपनी गुजरात के दाहेज में प्लांट लगाएगी। कंपनी के दाहेज प्लांट से VAE ( Vinyl Acetate Ethylene Emulsion ) और VAM (Vinylacetate Monomer) का उत्पादन होगा


    2. GR INFRAPRJECTS (GREEN)

    NHAI के 2 प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई। NHAI के दोनों प्रोजेक्ट की लागत 3,613 करोड़ रुपये है। गौरीकुंड-केदारनाथ, गोविंदघाट-हेमकुंड साहिब रोपवे बनाएगी। गौरीकुंड-केदारनाथ रोपवे की लागत 1875 करोड़ रुपये होगी। गोविंदघाट-हेमकुंड रोपवे की लागत 1738 करोड़ रुपये होगी

    3. BLUE STAR (GREEN)

    ब्लू स्टार इनोवेशन जापान LLC नाम से जापान में कंपनी बनाई

    4. SAPPHIRE FOODS INDIA (GREEN)

    Mirae Asset MF ने 3.54 लाख शेयर खरीदे, हिस्सेदारी 0.56% बढ़ाई। Mirae Asset MF ने हिस्सेदारी 7.35% से बढ़ाकर 7.90% की

    5. BEML (GREEN)

    बहरीन मेट्रो रेल प्रोजेक्ट फेज-1 के लिए करार किया। DMRC के साथ मिलकर बहरीन मेट्रो के लिए करार किया। BEML मेट्रो रेल के लिए मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई करेगी

    6. BEL (GREEN)

    ट्रेन कंट्रोल और सुपरविजन सिग्नल सिस्टम डेवलप किया। दिल्ली मेट्रो के साथ मिलकर सिस्टम डेवलप किया। दिल्ली मेट्रो के रेड लाइन पर लागू होगा

    7. JK TYRE (GREEN)

    इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन के साथ सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट किया। 180.50 रुपये के भाव पर 240 करोड़ रुपये के CCDs इक्विटी में बदले जाएंगे

    8. CENTRAL BANK OF INDIA (GREEN)

    मनीवाइज फाइनेंशियल सर्विसेस के साथ बैंक ने करार किया। MSME लोन देने के लिए बैंक ने कंपनी के साथ करार किया

    9. AMBUJA CEMENTS (GREEN)

    हिमाचल प्रदेश में फ्रेट दरों का मामला सुलझाया। गगल और दाड़लाघाट प्लांट से कामकाज शुरू हुआ। ट्रक मालिकों के साथ फ्रेट रेट 10-12% घटाने पर सहमति बनी। दिसंबर से ट्रांसपोर्ट कॉस्ट बढ़ने से कामकाज बंद था

    10. ACC (GREEN)

    हिमाचल प्रदेश में फ्रेट दरों का मामला सुलझाया। गगल और दाड़लाघाट प्लांट से कामकाज शुरू हुआ। ट्रक मालिकों के साथ फ्रेट रेट 10-12% घटाने पर सहमति बनी। दिसंबर से ट्रांसपोर्ट कॉस्ट बढ़ने से कामकाज बंद था

    Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1-TATA MOTORS (GREEN)

    कंपनी ने उबर इंडिया के साथ EV गाड़ियों के लिए करार किया। उबर इंडिया अगले 3 साल में फ्लीट में 25000 EVs शामिल करेगी

    2-TATA MOT DVR (GREEN)

    कंपनी ने उबर इंडिया के साथ EV गाड़ियों के लिए करार किया। उबर इंडिया अगले 3 साल में फ्लीट में 25000 EVs शामिल करेगी

    3-TATA STEEL (GREEN)

    एक सर्वे में चीन में इस साल स्टील का उत्पादन है। आगे मांग बढ़ने की उम्मीद है। 2023 में स्टील की ग्लोबल खपत 181.4 करोड़ टन रहने की उम्मीद है। 2023 में चीन में स्टील की खपत 90.7 करोड़ टन रहने की उम्मीद है

    4-JSW STEEL (GREEN)

    एक सर्वे में चीन में इस साल स्टील का उत्पादन है। आगे मांग बढ़ने की उम्मीद है। 2023 में स्टील की ग्लोबल खपत 181.4 करोड़ टन रहने की उम्मीद है। 2023 में चीन में स्टील की खपत 90.7 करोड़ टन रहने की उम्मीद है

    5-UNITES SPIRITS (GREEN)

    प्रोडक्ट की कीमतें बढ़ाने की तैयारी में लिकर कंपनियां हैं। लागत बढ़ने से लिकर कंपनियों के मार्जिन पर दबाव नजर आ रहा है

    6-RADICO KHAITAN (GREEN)

    प्रोडक्ट की कीमतें बढ़ाने की तैयारी में लिकर कंपनियां हैं। लागत बढ़ने से लिकर कंपनियों के मार्जिन पर दबाव नजर आ रहा है

    7-INTERGLOBE AVIATION (GREEN)

    हवाई यात्रा में जोरदार इजाफा देखने को मिला है

    8- GMR AIRPORT (GREEN)

    हवाई यात्रा में जोरदार इजाफा देखने को मिला है

    9-INDIAN HOTELS (GREEN)

    हवाई यात्रा में जोरदार इजाफा देखने को मिला है। जिसका फायदा इस कंपनी को भी होता हुआ दिखेगा

    10-HERO MOTOCORP (GREEN)

    सिटी ने स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।