Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup: मासिक आधार पर 18000 की स्ट्राइक पर 1.57 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 17900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली
Trade setup:20 फरवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 158.95 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 86.23 करोड़ रुपए की खरीदारी की
Trade setup: ऑटो और आईटी को छोड़कर सभी सेक्टरों में आई बिकवाली के चलते 20 फरवरी को बाजार में लगातार दूसरे दिन दबाव देखने को मिला। इस दबाव के चलते बेंचमार्क इंडेक्स अपने हाल के हाई से 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 311 अंक गिरकर 60692 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 100 अंकों की गिरावट के साथ 17845 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल लगातार दूसरे दिन लोअर हाई लोअर लो बनाते हुए डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया।
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर एक माइनर अपर शैडो के साथ एक लॉन्ग बियर कैंडल बनता दिखा। ये 17900 के आसपास बने सपोर्ट के टूटने का संकेत है। बाजार की हाल की कमजोरी नए हायर बॉटम फॉर्मेशन का हिस्सा हो सकती है। लेकिन निचले स्तरों पर किसी हायर बॉटम रिवर्सल पैटर्न की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
नागराज शेट्टी का का मानना है कि निचले स्तरों से किस उछाल के पहले अगले 1-2 कारोबारी सत्रों के दौरान बाजार में रेंज बाउंड मूवमेंट देखने को मिल सकता है। निफ्टी के लिए नीचे की तरफ अगला सपोर्ट 17700 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, ऊपर की तरफ अगली बाधा 18000 के स्तर पर देखने को मिल रही है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17818 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17774 और 17703 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17960 फिर 18004 और 18075 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 40586 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 40418 और 40146 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 41130 फिर 41298 और 41571 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
मासिक आधार पर 18000 की स्ट्राइक पर 1.57 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 17900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 47.59 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
मासिक आधार पर 17500 की स्ट्राइक पर 73.46 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 17600 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 12.72 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Dabur India, Alkem Laboratories, Tata Consumer Products, Coal India और Britannia Industries के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
38 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 38 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Persistent Systems, Mphasis, Coforge, Gujarat Gas और Shree Cement के नाम शामिल हैं।
55 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 55 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें AU Small Finance Bank, Hero MotoCorp, Polycab India, Lupin और Biocon के नाम शामिल हैं।
54 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 54 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Cummins India, Dalmia Bharat, Vodafone Idea, IOC और IRCTC के नाम शामिल हैं।
45 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 45 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें L&T Technology Services, Info Edge, HDFC Life, Bosch और Aarti Industries के नाम शामिल हैं।
FII और DII आंकड़े
20 फरवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 158.95 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 86.23 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
21 फरवरी को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।